कालोनियों में लगाए सनातन के बोर्ड
बंटने नहीं जुड़ने की जरूरत है, सनातन का प्रचार करने की अपील
मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र के तमाम इलाकों में लोगों ने बिरादरी के बोर्ड हटाकर सनातन धर्म के बोर्ड लगाने शुरू कर दिए है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे संदेश का लोग तेजी से प्रचार प्रसार कर रहे हैं। मेरठ में हिंदूवादी संगठनों ने जगह-जगह सनातन के नाम का बोर्ड लगाने की अपील शुरू कर दी है। परतापुर थाना क्षेत्र के तमाम इलाकों में लोगों ने बिरादरी के बोर्ड हटाकर सनातन धर्म के बोर्ड लगाने शुरू कर दिए है। जगह-जगह लोगों ने सनातन का बोर्ड लगाया।
शताब्दी नगर उत्थान समिति के सदस्यों ने शताब्दी नगर इलाके में जगह-जगह लगे बिरादरी के बोर्ड को हटाया। आशीष कुमार ने बताया कि कालोनी में गुर्जर चौक, ब्राह्मण चौक, राजपूत चौक, सैनी और कश्यप चौक के बोर्ड लगे थे। लोगों ने इन बोर्ड्स को देखा था। लेकिन अब बंटने नहीं जुड़ने की जरूरत है। इसलिए इन बोर्ड को हटाकर यहां सनातन धर्म के बोर्ड लगा रहे हैं।
सनातन के प्रचार प्रसार के लिए हर मंगलवार और शनिवार कालोनियों में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ भी करा रहे हैं। ताकि सभी जुड़ें और सनातन का प्रचार प्रसार हो।
No comments:
Post a Comment