दबंगों ने युवक को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट 

गांव के दो लोगों ने दिया घटना को अंजाम 

शिकारपुर। एक युवक की दबंगों ने पीट कर हत्या कर दी। युवक शाम 4 बजे अपने घर लौट रहा था, तभी रास्ते में घात लगाए बैठे दो दबंगों ने उस पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्‌ठा हो गए।लोगों को आता देख दबंग मौके से भाग गए। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और घर वालों को दी। मौके पर पहुंचे घर वाले युवक को लेकर सीएचसी भागे, जहां गंभीर स्थिति देख डॉक्टर ने मेरठ रेफर कर दिया। मेरठ में युवक की मौत हो गई।मृतक युवक की पहचान अरुण कुमार (22) के रूप में हुई है। मामला शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव का है। मृतक के चाचा ने दो लोगों ब्रहम बहादुर सिंह और अनिश कौर पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

मृतक के चाचा मनीष कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनका भतीजा अरुण कुमार शाम करीब चार बजे गांव में बनबारी के घर से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह ब्रहम सिंह के घर के सामने पहुंचा, वहां पहले से मौजूद ब्रहम बहादुर सिंह और अनिश कौर ने अरुण से गाली-गलौज शुरू कर दी।मामला इतना बढ़ गया कि वो लोग अरुण को लाठी डंडों से पीटने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मारपीट करने वालों को भगाया। घायल अरुण को सीएचसी शिकारपुर लाया गया, जहां से उसे बुलंदशहर और फिर मेरठ रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।अरुण कुमार की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया। गांव में भी घटना को लेकर दहशत का माहौल बन गया। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू की और मृतक के चाचा की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

क्षेत्राधिकार शिकारपुर विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि मृतक के चाचा की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों में से पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि लड़की को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts