के. एल. स्कूल में हुआ, "ब्रेन साइंस एंड मेमोरी एनहांसमेंट" पर कार्यशाला का आयोजन

मेरठ। के. एल. इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों के मस्तिष्क विकास हेतु, "ब्रेन साइंस एंड मेमोरी एनहांसमेंट" पर बाल मनोवैज्ञानिक डॉ. नलिनी आनंद द्वारा कार्यशाला आयोजित की गई।
 जिसमें डॉ. आनंद ने मस्तिष्क मैमोरी के कार्य और इसे बढ़ाने के लिए प्रभावी तकनीकों के बारे में शिक्षकों को विस्तार से जानकारी दी। डॉ. आनंद ने स्मृति बनाए रखने में नींद, आहार और तनाव जैसे जीवनशैली कारकों की मुख्य भूमिका के विषय में बताया। 


उन्होंने स्मरणीय क्षमता और सक्रिय शिक्षण जैसी व्यावहारिक स्मृति बढ़ाने वाली प्रणालियों को सभी के साथ साझा किया, साथ ही तर्क क्षमता और पुनः स्मरण में सुधार हेतु दैनिक दिनचर्या गतिविधियों को अभ्यास और युक्तियों के साथ बताया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने सही दिनचर्या व खानपान का महत्व बताते हुए स्वस्थ मस्तिष्क विकास की दिशा में सभी को प्रेरित करते हुए डॉ. नलिनी आनंद को विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts