ऋषभ एकेडमी स्कूल ने किया विजेता बनने पर ऋषभ क्रिकेट एकेडमी का सम्मान
मेरठ। मंगलवार को ऋषभ एकेडमी में स्थानीय सात ताल, नैनीताल के वाई. एम. सी. एसोसिएशन के मैदान पर 7 नवंबर से 10 नवंबर तक चले प्रथम धामपुर शुगर क्रिकेट कप के फाइनल में रुक्मणी क्रिकेट अकादमी मुरादाबाद को हराकर धामपुर शुगर क्रिकेट कप जीतने पर ऋषभ क्रिकेट एकेडमी टीम का सम्मान किया गया।
क्रिकेट कप में ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ने बंगाल क्रिकेट एकेडमी, स्प्रिंग फील्ड क्रिकेट एकेडमी मुरादाबाद, व जनतोष दिल्ली XI को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसमें शतक बनाने वाले अनुतोष सिंह, अयान खान व फारिश खान को ई. एम. स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के एम.डी. विनीत सरीन व डॉक्टर संजय कुमार जैन सचिव ऋषभ एकेडमी स्कूल व ऋषभ एकेडमी स्कूल के प्रधानाचार्य श्री मुकेश ने ई. एम. का बैट देकर सम्मानित किया व सभी प्रथम धामपुर शुगर क्रिकेट कप के विजेता खिलाड़ियों मयंक, हिदायत, अभय, फैज, अरशन, दक्ष, सुभान, अरनव, प्रसंग, अनुन सोहार्द मोहसिन, आदित्य, सुहैल, ऐश, गौरव, अयान, अंकुर, फारिश खान, सामी, प्रियांशु सिंह, मनीष व प्रियांशु राजपूत को प्रशस्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया व सभी को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
No comments:
Post a Comment