कुपवाड़ा में एक आतंकी हुआ ढेर

जम्मू (एजेंसी)।जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों का सफाया हो गया है। आतंकवादियों के खिलाफ चल रहा अभियान गुरुवार को सफलतापूर्वक खत्म हुआ। अभियान में मारे गए आतंकवादियों के पास से एके47 राइफल, दो हैंड ग्रेनेड, चार एके47 की मैगजीन गोला-बारूद बरामद हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, इलाके के लोलाब वन क्षेत्र में संयुक्त सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। दोनों तरफ से गोलीबारी हुई और एक आतंकवादी मारा गया। बता दें कि 3 नवंबर को जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में रविवार को ग्रेनेड हमला हुआ था। यह हमला श्रीनगर के संडे बाजार में हुआ था। संडे बाजार की भीड़ हमले की चपेट में आ गई। और 10 लोगों के घायल हुए। उससे एक दिन पहले खानयार में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर किया था। इस मामले के बाद, जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर के टीआरसी और रविवार बाजार पर ग्रेनेड हमले की निंदा की थी। उन्होंने कहा था कि नागरिकों को निशाना बनाना गलत है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts