यूरिन कांड पीड़ित मामले में 7 पर हत्या का मुकदमा दर्ज 

मेरठ।1 साल पहले हुए यूरिन कांड के पीड़ित रितिक की मौत के मामले में मेडिकल थाने में 7 आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि पिता की तहरीर पर एफआईआर की गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। सारे सुबूत जुटाए जा रहे हैं। जो भी जांच में सामने आएगा, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। 26 नवंबर की सुबह मेडिकल में मिली थी पिता को रितिक की लाश। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मेंमौत का कारण नहीं आया था ।

गंगानगर के गंगा विहार निवासी करन सिंह ऊर्जा निगम में लाइनमैन हैं। उन्होंने तहरीर में बताया है कि सोमवार को वह ड्यूटी पर थे। बेटे रितिक को दोपहर करीब दो बजे जागृति विहार सेक्टर-चार निवासी युवराज, सेक्टर-तीन निवासी राहुल और सोनू पहाड़ी घर से बुलाकर कार में ले गए। रितिक की मम्मी ममता घर पर थीं। रात करीब डेढ बजे राहुल ने रितिक के मोबाइल से फोन करके बताया कि रितिक की तबियत बिगड़ गई है। वह मेडिकल अस्पताल की इमरजेंसी में है। पिता हॉस्पिटल गए तो इमरजेंसी में स्ट्रेचर पर रितिक का शव रखा था। पूरा शरीर नीला पड़ा हुआ था।

इस पूरे मामले में पिता का आरोप था कि एक साल पहले रितिक को मेडिकल थाना क्षेत्र में लाठी-डंडे और बेल्ट से बुरी तरह पीटा गया। आरोपियों ने बेटे के मुंह पर यूरिन किया और वीडियो वायरल की। इस मामले में उन्होंने आशीष मलिक, मोहित ठाकुर, अवि शर्मा और राजन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पिता ने तहरीर में लिखा कि इन आरोपियों ने युवराज, राहुल और सोनू पहाड़ी के साथ मिलकर बेटे की हत्या कर दी।

होटल संचालक गौरव ने पुलिस को बयान दिया कि सोमवार शाम 6:10 बजे युवराज दोस्त के साथ आया। युवराज ने अपने आधार कार्ड से होटल में कमरा बुक किया। कुछ देर बाद एक युवक बाइक पर रितिक को लेकर होटल पहुंचा। इसके बाद वह कमरे में चले गए। रात को 1.10 बजे रितिक को लेकर एक युवक कंधे पर लेकर जाते हुए सीसीटीवी में नजर आया। कमरे में क्या हुआ, उन्हें नहीं पता। इसके बाद रितिक के साथ वाले युवक उसे लेकर मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराकर भाग गए। एक दोस्त राहुल वहीं था, उसे पुलिस ने हिरासत में लिया हुआ है।

पूरा मामला 

मेडिकल थाना क्षेत्र में साल 2023 में 13 नवंबर को दोस्तों ने शराब पीने के बाद रितिक के बाल पकड़कर जमकर पिटाई की थी। जान से मारने की धमकी देते हुए पिस्टल मुंह में डाल दी थी। गले में बेल्ट डालकर जागृति विहार में सुनसान जगह ले गए थे। मुंह पर यूरिन भी किया था। अधमरी हालत में उसे छोड़कर चले गए थे। 14 नवंबर को रितिक बदहवास हालत में घर पहुंचा था और परिजनों को घटना की जानकारी दी थी।

पीड़ित पिता ने कराई थी रिपोर्ट

पिता ने राजन गुर्जर निवासी जागृति विहार, आशीष मलिक निवासी अजंता कालोनी, मोहित ठाकुर निवासी सोमदत्त विहार, अवि शर्मा निवासी जेल चुंगी और तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तब रितिक ने चेहरे पर यूरिन करने की जानकारी परिजनों को नहीं थी। तीन दिन बाद आरोपियों ने घटना का वीडियो वायरल कर दिया था। इसके बाद परिजनों को घिनौनी हरकत का पता चला था। इस मामले में आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिल गई थी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से नहीं पता चला मौत का कारण

रितिक की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। इस कारण विसरा सुरक्षित रखा गया है। विसरा जांच को लैब भेजा जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts