बैंक अफसरों समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मुजफ्फरनगर- आखिर कार मुजफ्फरनगर पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक में चल रहे करोड़ों रुपए के बैंक घोटाले में बैंक अफसरों पर गाज गिरा दी है। पुलिस ने दो बैंक अफसर समेत कई अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है और कुछ अन्य मामलों में भी कार्यवाही किए जाने की तैयारी है।
बता दें कि पिछले महीने पंजाब नेशनल बैंक में बंधक संपत्तियां एक गैंग के साथ मिलकर उन्हें औने पौने दामों में बेचे दिया था जिसमें भोपा रोड स्थित श्री राम स्वीट्स के प्रदीप मित्तल, विदित त्यागी समेत कुछ अन्य के मामलों का उल्लेख किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने इन सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए नई मंडी की सीओ रूपाली राय को पूरे प्रकरण की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए थे, जिसमें सीओ द्वारा जांच पूरी करने के बाद पाया गया कि बैंक के अफसरों द्वारा कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया है और लोगों की करोड़ों की संपत्ति औने पौने दाम में बेचकर उनका उत्पीड़न किया गया है ।
श्री राम स्वीट्स के प्रदीप मित्तल की शिकायत पर पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक जसविंदर सिंह, प्रबंधक आशीष कुमार समेत बंधक संपत्ति खरीदने वाले नीरज गोयल,उस संपत्ति पर नीलामी से पहले ही लोन करने वाली सेवी फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी नयी दिल्ली को नामजद करते हुए कुछ अन्य बैंक कर्मचारियों के खिलाफ धारा 420, 465, 468, 471, 409 और 120 बी में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि सीओ नई मंडी ने इस मामले की विस्तृत जांच की और पंजाब नेशनल मुज़फ्फरनगर में नगरपालिका की एक और लूट खुली, टाउनहॉल में 30 के बजाय वसूले जा रहे थे कार पार्किंग के 70 रुपयेबैंक व फाइनेंस कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए गए साक्ष्य की भी पड़ताल की, उनके बयान भी लिए, जिसके बाद वे निष्कर्ष पर पहुंची है कि बैंक ने अपने उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी की है।इस मामले में बैंक अफसरों ने फर्जी कागज भी लगाए हैं, जिसके चलते यह मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, साथ ही इसी तरह के जो अन्य मामले हैं, उनमें भी बहुत जल्द प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी ने बताया कि आम जनता की मेहनत की कमाई को इस तरह लूटने वाले किसी भी बैंक अधिकारी को माफ नहीं किया जाएगा ,अन्य मामलों की भी जांच जारी है उसमें भी शीघ्र ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment