मिशन शक्ति फेज -5 के तहत थानों में चलाया गया जागरूकता अभियान
महिलाओं को मिलने वाले संवैधानिक अधिकार व महिलाओं के बनाए गये कानूनों के बारे में जानकारी दी गयी
मेरठ मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5 के अन्तर्गत मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/ नोडल अधिकारी मिशन शक्ति जनपद मेरठ (डॉ. राकेश कुमार मिश्रा), एन्टी रोमियो प्रभारी (प्रतिभा सिंह) के कुशल निर्देशन मे जनपद की समस्त थानों की एण्टी रोमियों टीम/ शक्ति दीदी द्वारा स्कूल/ कॉलेज, बाजारों, अस्पतालों में बालिकाओं/ छात्राओं एवं महिलाओं को शिकायतों के निस्तारण हेतु विभिन्न हेल्प लाइन न0 1090,112,1098,181,1076,1930,102,108, व महिला केन्द्रित विभिन्न सरकारी योजनाओ "बेटी बचाओ बेटी पढाओ", मुख्यमंत्री कन्या सुमन्गला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बैकिंग करस्पोंडेट सखी आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देकर जागरुक किया गया।
कार्य स्थल पर महिलाओं के साथ लैंगिक उत्पीडन पास्को एक्ट बाल श्रम, साईबर अपराध से सम्बन्धित कानूनी प्रावधानों के सम्बन्ध मेे कस्तूरबा गाँधी बालिका विधालय थाना परीक्षितगढ, प्राथमिक विधालय थाना सरुरपुर, जगदीश शरण राजवंशी कन्या इण्टर कालेज थाना सदर बाजार, कस्बा रोहटा चौपाल लगा कर थाना रोहटा एवं एन्टी रोमियो टीम एवं महिला थाना द्वारा कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के प्रांगण में राजनीति विज्ञान विभाग एवं बेटियाँ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में, मिशन शक्ति के कार्यक्रमों की श्रृंखला में महिलाओं के संवैधानिक अधिकार एवं महिला आत्मरक्षा विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बेटियाँ फाउंडेशन की अध्यक्ष अंजू पांडे, सचिव शिवकुमारी गुप्ता एवं एरिया प्रेसिडेंट, बबीता कटारिया एवं पुलिस विभाग से आदेश कौर व एंटी रोमियो मिस प्रतिभा सिंह उपस्थित रहीं। कार्यकम में महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों पर एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्नातक एवं स्नातकोत्तर की अधिकांश छात्राओं ने क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में बेटियां फाउंडेशन की अध्यक्ष अंजू पांडे ने अपने वक्तव्य में घरेलू हिंसा के मुद्दों पर प्रकाश डाला जिसमें लिंग भेद, बाल विवाह, अज्ञानता, अशिक्षा, बच्चों के साथ यौन शोषण व हेल्पलाइन नंबर 1091/1090/181 आदि की जानकारी दी। पुलिस विभाग से एंटी रोमियो हेड मिस प्रतिभा सिंह जी ने अपने उद्बोधन वूमन हेल्पलाइन नंबर एवं वूमेन पावर लाइन नंबर 1090 की जानकारी दी जिसमें नाम व अन्य जानकारी गोपनीयता रखी जाएगी। 181 में किसी महिला को किसी भी स्थिति में क्या करना है इसकी जानकारी हेल्पलाइन नंबर पर उपलब्ध कराई जायेगी। 108 रोड़ एक्सीडेंट के संबंध में जानकारी दी। पुलिस डिपार्टमेंट से मिस आदेश कौर ने गुड टच बेड टच की जानकारी दी। बैंक ट्रैन्ज़ैक्श्न् 1930 हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी । महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने की अत्यंत आवश्यकता है इस बात पर जोर दिया। इसी क्रम में पुलिस विभाग की ओर से आत्मरक्षा से संबंधित एक डेमो भी प्रदर्शित किया गया जिसमें छात्राओं ने आत्मरक्षा की तकनीकी सीखी।
No comments:
Post a Comment