डीईओ के निर्देश पर बंगला 284 में दुबई स्टोर व लाइव किचन सहित तीन पर सीलिंग की कार्रवाई

 कैंट में 21बंगलों की लीज समाप्त, करोड़ों शुल्क बकाया, लीज होल्डरो पर डीईओ ने कसा शिकंजा

मेरठ। सोमवार को दिन निकलते ही रक्षा संपदा विभाग द्वारा तीन जगहो पर सीलिंग की कार्रवाई की गई मेरठ कैंट स्थित चैपल स्ट्रीट पर दुबई स्टोर व लाइव किचन व बेगम पुल पर अवैध निर्माण को सील किया गया है  इस कार्रवाई की सूचना मिलते ही संस्थान के मालिक व व्यापारी संगठनों ने हंगामा खडा कर दिया। रक्षा संपदा की टीम को थाना सदर बाजार में घेर लिया तथा सीलिंग की कार्रवाई का जमकर विरोध किया। विभाग की ओर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया  

      इस्टेट ऑफिसर द्वारा पी.पी.ई एक्ट के अंतर्गत पारित्त आदेश के क्रम में रक्षा सम्पदा अधिकारी मेरठ मंडल द्वारा एसडीओ वीके गुप्ता के नेतृत्व में टीम के सदस्य सौरभ सक्सेना, एएओ, गौरव, सहायक धनेश शर्मा, विकास व कैंट बोर्ड विभाग की टीम ने बेगम पुल स्थित प्रबंधाधीन बंगला संख्या 84 में पहुंची यहां उन्होंने सतीश छाबड़ा द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए सीलिंग की कार्यवाही की गयी। इसके अलावा बंगला नंबर 284 सर्वे संख्या 265/1 में स्थित दुबई स्टोर तथा लाइव किचन पर सील किया गया है। तथा इस संपत्ति में स्थित वोल्गा मंडप में भी सीलिंग की कार्रवाई की जा थी लेकिन विवाह समारोह होने की वजह से मंडप संचालक देवेन्द्र गोयल के अनुरोध पर, सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए, सीलिंग की कार्यवाही 31 दिसंबर 2024 तक स्थगित कर दी गयी। विभाग के अनुसार इस संपत्ति का फुल टर्म लीज़ वर्ष 2021 में खत्म हो चुका है तथा लीज़ धारक द्वारा भारत सरकार रक्षा मंत्रालय द्वारा डिमांड नोटिस के माध्यम से मांगे गये लीज रेंट को जमा नहीं किया गया है।

 विरोध करने डीईओ कार्यालय पहुंचे व्यापारी लगभग दो घंटे चली नोंक-झोंक में डीईओ ने साफ कर दिया विभाग लीज होल्डर पर कार्रवाई कर रहा है। विभाग ने बंगला आवास के लिए दिया गया है व्यापार के लिए नहीं है।   सीलिंग की कार्रवाई का विरोध करने डीईओ कार्यालय पहुंचे व्यापारी, लगभग दो घंटे चली नोंक-झोंक में डीईओ विनीत कुमार ने साफ कर दिया विभाग लीज होल्डर पर कार्रवाई कर रहा है। वहीं उन्होंने कहा विभाग ने बंगला आवास के लिए दिया गया है व्यापार के लिए नहीं है। उनके द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

स्टेट ऑफिसर ने मीडिया को बताया मेरठ कैंट में 21बंगलो की लीज समाप्त हो चुकी है विभाग द्वारा सर्वे के बाद लीज रिनिवल व बकाया शुल्क जमा करने को लेकर लीज होल्डरों को नोटिस दिये जा चुके है वहीं उन्होंने बताया  करोड़ों रूपया लीज होल्डरों पर शुल्क बकाया चल रहा है पीपी एक्ट के साथ-साथ कुछ संपत्तियों एवं अवैध निर्माण भवनों पर सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है जिसमें आज बांग्ला नंबर 284 में लीज होल्डर सरला देवी पत्नी स्वर्गीय सत्येंद्र प्रकाश बीपी गोयल व अन्य के नाम पर है जिसकी लीज 2021में समाप्त हो चुकी है । विभाग द्वारा नोटिस भी जारी किया जा चुका है जिस पर आज विभाग द्वारा तीन संस्थानो पर सीलिंग की कार्रवाई की जानी थी जिसमें दो पर दुबई स्टोर एवं दुबई किचन को सील किया जा चुका है वोल्गा  रेस्टोरेंट पर विवाह कार्यक्रम होने के सीलिंग की कार्रवाई नहीं हो पाई है जो 31/12/24 तक का समय दिया गया है। वहीं उन्होंने बताया केंट के लगभग छह जगहों पर सीलिंग की कार्रवाई की जानी थी जिसमें आज बेगम पुल अवैध निर्माण सहित तीन पर सीलिंग की कार्रवाई हो पाई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts