हिजबुल्लाह का इजराइल पर भीषण हमला, 250 रॉकेट दागे, सात लोग घायल

 तेल अवीव,एजेंसी। चरमपंथी संगठन हिजबुल्लाह ने रविवार को इजराइल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया, जिससे कम से कम सात लोग घायल हो गए। यह हिजबुल्लाह का पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है क्योंकि कुछ रॉकेट इजराइल के मध्य में स्थित तेल अवीव क्षेत्र तक पहुंच गए।

इजराइल की सेना ने कहा कि रविवार को लगभग 250 रॉकेट दागे गए, जिनमें से कुछ को रोक दिया गया।लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शनिवार को बिना किसी चेतावनी के बेरूत पर इजराइली हवाई हमले में कम से कम 29 लोग मारे गए और 67 घायल हो गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये।

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

लेबनानी सैनिकों की मौत

इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से इजराइली हमलों में 40 से अधिक लेबनानी सैनिकों की मौत हो चुकी है। हालांकि लेबनान की सेना इस युद्ध से मौटे तौर पर दूर रही है।लेबनान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने हमले की निंदा करते हुए इसे अमेरिका के नेतृत्व में हो रहे संघर्ष विराम के प्रयासों पर हमला बताया।

इजराइली हमले में 29 लोग मारे गए

इजराइल की सेना ने कहा कि रविवार को लगभग 250 रॉकेट दागे गए, जिनमें से कुछ को रोक दिया गया. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शनिवार को बिना किसी चेतावनी के बेरूत पर इजराइली हवाई हमले में कम से कम 29 लोग मारे गए और 67 घायल हो गए.

No comments:

Post a Comment

Popular Posts