लूट का नया तरीका 

बहन से छेड़खानी का आरोप लगाकर दवा व्यापारी से  लूटे 2 लाख

सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों को दबोचाने के लिए  पुलिस जुटी

मेरठ। शातिर बदमाशों ने लूट करने की नये नये तरीके अपना रहे है। परतापुर क्षेत्र में एक नया मामला सामने आया है। जहां बदमाशों ने एक गैंग ने बहन को छेड‍़ने के आरोप लगा कर एक दवा व्यापारी से दो लाख रूपये लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी स्कूटी पर फरार हो गये। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अब परतापुर पुलिस सीसीटीवी के आधार पर गैग के सदस्यों की तलाश में जुटी हैं। 

ट्रांसपोर्टनगर थाना क्षेत्र के देवश्री हाइट्स में दवा व्यापारी आदेश गुप्ता  का खैरनगर में दवा का कारोबार है। वह बुधवार शाम को साढ़े 4 बजे स्कूटी की डिग्गी से दो लाख रुपये कैश लेकर दिल्ली रोड आईसीआईसीआई बैंक जा रहे थे। बहादुर मोटर्स के पास पहुंचे तो बाइक पर खड़े युवक ने उनको रोक लिया। उनसे कहा- तुम मेरी बहन के साथ फुटबॉल चौक पर छेड़खानी करके आए हो। व्यापारी ने कहा ऐसा कुछ नहीं हुआ। बदमाश ने कहा कि मेरी बहन आ रही है, आप यहीं रुको। 10 मिनट तक बदमाश उनको उलझाए रहा। कारोबारी से स्कूटी की चाभी भी ले ली। इसके बाद वह सामने गली में चला गया। इसके बाद दूसरी गली से निकलकर आया और स्कूटी की डिग्गी में दो लाख रुपये निकालकर ले गया। इसके कुछ देर बाद आया और बताया कि बहन को गलतफहमी हो गई थी। आप चले जाओ। कारोबारी ने स्कूटी की डिग्गी देखी तो पैसे गायब थे। इसके बाद उन्होंने टीपीनगर पुलिस को जानकारी दी। 

बोले अधिकारी 

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की जानकारी जुटाई रही है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts