गढ़ मेला  ट्रैफिक डायवर्जन

किठौर से भारी वाहनों को किया डायवर्ट, हापुड़ से होते हुए जाएंगे, 16 नवंबर तक लागू

मेरठ।गंगा स्नान के मद्देनजर  गढ़ रोड़ श्रद्धालूओं की भीड़ को देखते हुए  एसपी यातायात ने रुट डायवर्जन कर दिया है। सभी भारी वाहन जिन्हें गढ़मुक्तेश्वर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर या इससे आगे जाना है, यह सभी वाहन किठौर से मवाना होते हुए वाया बिजनौर होते हुए जाएंगे।इसको लेकर किठौर में यातायात पुलिसकर्मियों की डयूटी भी लगा दी गई है। सोमवार से यह डायवर्जन लागू कर दिया गया है।

एसपी यातायात राघवेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि गंगा स्नान को लेकर बृजघाट पर बड़ा मेला लगता है। जिसमें काफी संख्या में लोग दूर दराज से जाते है। ऐसे में यातायात व्यवस्था खराब न हो और लोगों को दिक्कत न हो इसलिए हापुड़ और गढ़मुक्तेश्वर के पुलिस अधिकारियों से बातचीत करके रुट डायवर्जन किया गया है। यह रुट डायवर्जन भारी वाहनों के लिए रात को दस बजे से किया गया है जो स्थिति को देखते हुए फिलहाल 16 तक किया गया है। किठौर थाने के प्रभारी और सीओ को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। सभी प्वाइंटों पर यातायात पुलिसकर्मियों की डयूटी भी लगा दी गई है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts