14 नवम्बर को मधुमेह मरीजों निशुल्क जांच शिविर का आयोजन
मेरठ। आईएमए मेरठ शाखा अपने निरंतर सामाजिक कार्यों को करते हुए आगामी नवंबर माह में होने वाले सामाजिक कार्यों नवम्बर माह में होने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया।
आईएमए सचिव डॉ सुमित उपाध्याय ने बताया की नवम्बर माह में आने वाले विशेष दिनो के बारे में बताया कि इतने सारे कैंसर दिवस नवम्बर मे मनाये जा रहे है ।क्यो कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी आमजन मे फैल रही है। इन बीमारियों के फैलने का कारण व इससे बचने के उपाय के बारे में बताया गया। डॉ आर के ऐरन ने बताया कि जैसे.जैसे हम सात्विक प्रवृति को त्याग कर तामसिक प्रवृत्तियों का सेवन कर रहे है उसी अनुपात में कैंसर और मधुमेह जैसी बीमारियां घर.घर में पैर पसार रही है।मधुमेह की बीमारी से समाज का कोई भी परिवार बचा नही है। 100 में से 11 व्यक्ति मधुमेह का शिकार है यह शरीर के हर भाग को नुकसान पहुंचाता है। जब की व्यक्ति को मधुमेह की बिमारी होती है तो चिकित्सक केवल मधुमेह का इलाज नही करता अपितु की किडनी लीवर आँखें शरीर की नसों एवं हृदय की का भी इलाज करता है। 14 नवम्बर को मधुमेह के मरीजों की निशुल्क जांच व निशुल्क इलाज के उपलक्ष्य में कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ चिकित्सक इस बीमारी के बारे मे बताएँगे एवं मरीजों के प्रश्नों के उत्तर भी देगे। सात्विक आहार.विहार से मधुमेह की रोकथाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी।
प्रेस वार्ता मे आर के ऐरन डा पी के गुप्ता एवं आईएमए सचिव डॉ सुमित उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment