12 साल की नव्या शतक ठोककर दिया प्रतिभा परिचय 

 मेरठ। 12 साल की बालिका नव्या ने अंडर 14 के मैच में बैटिंग से किया कमाल 103 रन नाबाद शतक लगा कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। 

 घाट रोड स्थित पंचवटी ग्राउंड पर शुक्रवार को  एम एस क्रिकेट अकादमी जानी व पंचवटी क्रिकेट अकादमी के बीच अंडर 14 का मैच खेला गया , एम एस क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 38. 1 ओवरो मे सभी विकेट खोकर  पंचवटी क्रिकेट अकादमी को 212 का लक्ष्य दिया ओवैस चौहान 55 व सुफियान ने 34 रन बनाएं, पंचवटी के गेंदबाज 11 साल के हर्ष राणा ने घातक गेंदबाजी करते हुए पंज्जा खोल डाला नव्या  दो व आर्यन ने एक विकेट लिया, लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंचवटी अकादमी की टीम की खिलाड़ी 12 साल की नव्या ने ओपनिंग पर जाकर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 103 रन बनाकर अपने करियर का पहला नाबाद शतक लगाकर मैच को जिताकर विनिंग शॉट मार कर नाबाद लोटी उनके कोच उमेश कुमार ने बताया कि पंचवटी क्रिकेट अकादमी में 4 साल से प्रशिक्षण ले रही है और लगातार रन बना रही है वैष्णवी क्रिकेट अकादमी में अंदर 13 टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में 39 रन नॉट आउट बनाए थे फिर उसके बाद पंचवटी में 62 रन बनाए थे आज फिर पंचवटी में 103 नॉट आउट रन बना डाले और साथ-साथ ऑफ स्पिन बॉल भी करती है पंचवटी ने लक्ष्य को 38.5 ओवरों में दो विकेट खोकर प्राप्त कर लिया नव्या 103 रन हर्ष राणा ने 25 लक्षित 15 व उमंग ने 24 रनों का योगदान दिया, पंचवटी अकादमी ने 8 विक्टो से मैच को जीता, कोच मौनिंदर मनोज कोच उमेश कुमार ने नव्या और हर्ष को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और साथ-साथ सभी खिलाड़ियों को प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्जवल भविष्य की भी कामना की

No comments:

Post a Comment

Popular Posts