वी के नए कैंपेन ‘बी समवन्स वी’ ने हर घण्टे 100 टॉवर लगाने की उपलब्धि पर डाली रोशनी

मेरठ।  दूरसंचार सेवा प्रदाता वी ने आज अपने नए कैंपेन ‘बी समवन्स वी ’बनो किसी के हम’ के तहत हासिल की गई उपलब्धियों की घोषणा की है, कंपनी ने देश भर में अपने नेटवर्क विस्तार के तहत ‘हर घण्टे 100 टॉवर्स’ का महत्वाकांक्षी लक्ष्य हासिल कर लिया है। इसी साल सफल एफपीओ के बाद कंपनी ने तेज़ी से नेटवर्क का विस्तार और नए इन्फ्रास्ट्रक्चर को रोल आउट करते हुए अपने नेटवर्क में हर घण्टे 100 टॉवर्स शामिल करने की उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर ली है। 

कैंपेन के बारे में बात करते हुए अवनीश खोसला, सीएमओ, वी ने कहा, ‘‘बी समवन्स वी’ हमें कनेक्शन की क्षमता याद दिलाता है। हर घण्टे 100 टॉवर लगाना सशक्त कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि लोग एक दूसरे के साथ जुड़े रहें और छोटी-छोटी चीज़ों में अपने प्रियजनों का साथ निभाते हुए लम्बी दूरी तय करें।’’ कैंपेन पर बात करते हुए रोहित दूबे, ईसीडी, ओगिल्वी ने कहा, ‘‘बी समवन्स वी फ्रॉम वेयरएवर यू मे बी यानि आप चाहें कहीं भी हों, बनें किसी के हम’ के माध्यम से हम लोगों के दिलो-दिमाग के बीच तालमेल बनाना चाहते हैं। हर घण्टे 100 टॉवर लगाने का वादा ब्राण्ड के दृष्टिकोण को दर्शाता है। एक टेलीकॉर्म नेटवर्क के लिए सबसे मुश्किल और चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में, दिल को छू जाने वाले पलों को कैद करना, कनेक्टिविटी के लिए वी की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। हमें उम्मीद है कि हमारे ये प्रयास उपभोक्ताओं के लिए नेटवर्क के अनुभव को बेहतर बनाकर उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आएंगे।’’

वी का कैंपेन ‘बी समवन्स वी’ सभी को एक दूसरे के साथ जोड़ने और उन्हें एक दूसरे की मदद के लिए हाथ बढ़ाने के महत्व पर ज़ोर देता है, यह कैंपेन संदेश देता है, कि जब भी हो सके ‘किसी के हम बनें।’ हर घण्टे 100 टाॅवर्स शामिल करने को सक्षम बनाकर कैंपेन की यह फिल्म किसी भी स्थान से हर किसी के लिए सशक्त एवं हाई-स्पीड कनेक्टिविटी को सशक्त बनाने की वी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

इस कैंपेन के तहत दो कहानियां (टीवीसी) दर्शकों को संदेश देती हैं। रिमोट सैटिंग में फिल्माई गई दोनों फिल्में विभिन्न परिस्थितियों यहां तक कि चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में भी वी के विस्तारित नेटवर्क की क्षमता को दर्शाती हैं। ये दृश्य उन दूर-दराज के उन लोकेशनों को दर्शाते हैं, जहां आमतौर पर नेटवर्क सुलभ नहीं होता है, पहाड़ी इलाके या अंडर ग्राउण्ड मेट्रो। यह कैंपेन किसी भी भोगौलिक परिस्थिति में सहज कनेक्टिविटी एवं साझा अनुभवों को सुलभ बनाने की वी की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।यह कैंपेन 22 नवम्बर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के साथ विभिन्न माध्यमों जैसे टीवी, डिजिटल आदि पर लाईव हो चुका है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts