कालका डेंटल कॉलेज में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ। दिल्ली देहरादून बाईपास स्थित कालका डेंटल कॉलेज में वीरीना फाउंडेशन के सहयोग से #PinkOctober (स्तन कैंसर जागरूकता माह) के तहत विशेष कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं में स्तन कैंसर से जुड़ी जागरूकता फैलाना और इसे लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करना था।
कार्यक्रम में वीरीना फाउंडेशन की ओर से वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. मनीषा और डॉ. रोमा ने स्तन कैंसर पर गहन जानकारी दी और इससे जुड़े मिथकों और तथ्यों पर चर्चा की। दोनों ने न केवल कैंसर की पहचान और लक्षणों पर प्रकाश डाला बल्कि इसे लेकर समाज में फैली गलतफहमियों को भी स्पष्ट किया।
वीरीना फाउंडेशन के संस्थापक और निदेशक धीरेन्द्र सिंह तथा उपासना सिंह ने अपने संगठन द्वारा राष्ट्रव्यापी स्तर पर चलाए जा रहे कैंसर जागरूकता अभियानों की जानकारी दी। उन्होंने फाउंडेशन के विशेष कार्यक्रमों के बारे में बताया, जिनमें कैंसर की रोकथाम, शुरुआती जांच और टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण कदम शामिल हैं। उन्होंने अपने व्यापक और सतत प्रयासों के माध्यम से हजारों लोगों तक पहुँचने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम डॉ. मितिका (एचओडी, पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट), डॉ. ललिता (एचओडी, ओरल पैथोलॉजी डिपार्टमेंट) और डॉ. ज्योति रवि (सहायक प्रोफेसर) के नेतृत्व और मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
No comments:
Post a Comment