शरदकालीन गन्ना बुवाई के दृष्टिगत एक वृहद कृषक गोष्ठी का आयोजन
गोरखपुर । शरदकालीन गन्ना बुवाई एवं प्रजाति बदलाव हेतु आयोजित हुई गन्ना कृषक गोष्ठी चीनी मिल कुंदरखी व गन्ना समिति नबाब गंज क्षेत्र के ग्राम फेहरा में शरदकालीन गन्ना बुवाई के दृष्टिगत एक वृहद कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
गोष्ठी में कृषकों को संबोधित करते हुये उप गन्ना आयुक्त ,देवीपाटन मंडल डॉ आर. बी. राम ने ट्रेंच विधि से गन्ने की नवीन प्रजातियों यथा Colk 16202, 14201, CoS 13235, 17231, को 15023, 0118, आदि की बुवाई करने, थियो फिनेटमिथाईल से बीज उपचार करने एवं 4.00 किलोग्राम प्रति एकड़ ट्राईकोडर्मा अंतिम जुताई के समय प्रयोग करने की सलाह उपस्थित कृषकों को दिया । गोष्ठी में उपस्थित जिला गन्ना अधिकारी गोण्डा सुनील कुमार सिंह ने संतुलित मात्रा में रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग करते हुए मृदा की भौतिक दशा एवं उर्वरकता बनाये रखने हेतु जैविक खादों/ जैव उर्वरक के प्रयोग पर बल दिया । कुंदरखी चीनी मिल के यूनिट हेड श्री पी एन सिंह ने चीनी मिल द्वारा कृषकों को गन्ना विकास के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओ के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। गोष्ठी में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे। उक्त जानकारी देवीपाटन परिक्षेत्र के आर पी ओ उपेन्द्र सिंह ने दी है।


No comments:
Post a Comment