एसपीएल के लिए खिलाड़ियों का हुआ ऑक्शन
मेरठ।शुक्रवार को गंगनहर पटरी स्थित होटल रिवर व्यू में एसपीएल सीजन 4 के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन हुआ। छ टीमों की फ्रेंचाईजियों ने बोली लगाकार खिलाड़ी खरीदे। सीनियर क्रिकेट कोच अतहर अली की देखरेख में ऑक्शन हुआ।
क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि ऑक्शन में शामिल होने के लिए 160 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। शुक्रवार को खिलाड़ियों का ऑक्शन हुआ। खिलाड़ी सत्यम संगू पर सबसे अधिक बोली लगाकर सितारा क्लब ने उसे अपनी टीम में शामिल किया। एसपीएल के चैयरमेन शावेज अंसारी ने बताया कि इस बार एसपीएल का भव्य आयोजन होगा। जिसमें प्रत्येक टीम में चार खिलाड़ी सरधना से बाहर के खेलते हुए नजर आएगें। आयोजक फरमान अंसारी ने बताया कि इस बार एसपीएल को भव्य बनाने के लिए सीनियर कोच अतहर अली को साथ जोड़ा गया है। सरधना के साथ साथ इस बार बाहर के खिलाड़ी भी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे है। जिसमें रणजी से लेकर दूसरे देश की तरफ से खेलने वाले खिलाड़ी शामिल है। ऑक्शन में आकिल खान, खलीक अहमद, गुलफाम मलिक, शाहनवाज, कासिम अंसारी, खालिद अंसारी, शाहिद मलिक, इमरान ठाकुर, मोहसीन, फहीम, नोनित आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment