हिंदू पंचायत में गए हिंदूवादी नेताओं को पुलिस ने रोका
मेरठ से गए लोग बोले पुलिस सरकार की छवि खराब कर रही
मेरठ। गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर में आज होने वाली हिंदू पंचायत में हिंदूवादी नेताओं को जाने से रोका गया है। मेरठ से पंचायत में शनिवार रात शामिल होने गए हिंदूवादी संगठनों के लोगों को पुलिस ने रोक दिया है। पुलिस उन्हें मंदिर में अंदर प्रवेश नहीं करने दे रही है। जब हिंदूवादी नेताओं ने इसका विरोध किया तो पुलिस ने उन्हें रोका है। इसका हिंदूवादी नेताओं ने विरोध किया।
मेरठ से हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही अपने अन्य टीम कार्यकर्ताओं के साथ डासना देवी मंदिर में हो रही हिंदू पंचायत के लिए पहुंचे। सचिन सिरोही ने बताया कि यहां मंदिर के बाहर ही पुलिस ने लोगों को रोक दिया है। किसी तरह हम मंदिर में आ गए। लेकिन पुलिस और धर्म समर्थक, यति समर्थक जो पंचायत में शामिल होने आ रहे हैं, उन्हें रोक रही है।पुलिस ने यहां मंदिर के बाहर ही बैरिकेड्स लगा दिए हैं। जहां लोगों को आने से रोका गया है। इतना ही नहीं पुलिस साधु-संतों के साथ गलत व्यवहार कर रही है। सचिन सिरोही ने अपना वीडियो जारी किया है। इसमें कहा कि हिंदू पंचायत डासना देवी मंदिर गाजियाबाद में होना है लेकिन पुलिस प्रशासन साधु-संतों के साथ गलत व्यवहार कर रहा है।
साधु, संतों की मर्यादा से खिलवाड़ न करें
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन बदत्तमीजी पर उतर आया है। संतों पर लाठियां बजाएगा, जबरन गाड़ियों में ठूंसकर ले जाएगा। ये इजाजत यूपी के सीएम ने नहीं दी है। तीन साधु संतों को एसएचओ लठ बजाकर ले गए हैं। हिंदू पंचायत अगर हो भी जाएगी, तो आप मुकदमे लिख देना। हम लोगों को उठाकर ले जाना, लेकिन साधु-संतों की मर्यादा के साथ इस तरह खिलवाड़ न हो। उन पर लाठियां न चलें।
सरकार की छवि खराब कर रही पुलिस
साधु-संतों को गाड़ी में धकेल कर ले गए हैं। डरा-धमकाकर ले गए हैं। इस पर हिंदू संगठनों के नेताओं ने कहा कि अगर हम आतंकवादी हैं तो हम जेल जाने को तैयार हैं। पुलिस की कार्यशैली सरकार की छवि को बदनाम करने का काम कर रही है।
गाजियाबाद स्थित डसना देवी शिव मंदिर में आज हिंदू महापंचायत 10:00 बजे होने जा रही है उससे पहले ही वेव सिटी थाना अध्यक्ष अंकित चौहान द्वारा तीन साधु संतों को सुबह 8:30 बजे डसना देवी मंदिर से गिरफ्तार किया गया। सचिन सिराेही ने कहा उन्हें जबरन पुलिस की गाड़ी में जबरन डाला गया और लाठी चार्ज किया गया साधु संतों का अपमान नहीं सहन करेगा।
No comments:
Post a Comment