शोभित डीम्ड विवि में "पर्यावरण संरक्षण: कानूनी ढांचा और उभरती चुनौतियां" पर विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन
मेरठ। शोभित डीम्ड विश्वविद्यालय, मेरठ के स्कूल ऑफ लॉ एंड कॉन्स्टिट्यूशनल स्टडीज (एसएलसीएस) द्वारा "पर्यावरण संरक्षण: कानूनी ढांचा और उभरती चुनौतियां" विषय पर एक विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के वरिष्ठ विधि अधिकारी, श्री अविनाश त्रिपाठी ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने पर्यावरण कानून के प्रक्रियात्मक पहलुओं और उनकी प्रभावी अनुपालना पर विशेष जोर देते हुए इसके कानूनी ढांचे की व्यावहारिक चुनौतियों और समाधान पर गहन चर्चा की।
कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति, प्रोफेसर वी.के. त्यागी द्वारा किया गया, जबकि स्वागत भाषण प्रोफेसर पी.के. गोयल, निदेशक, एसएलसीएस द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में डॉ. मोहम्मद आमिर ने विषय पर व्यापक दृष्टिकोण साझा करते हुए पर्यावरण संरक्षण के कानूनी और नीतिगत पहलुओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए।अंत में, प्रोफेसर वाई. विमला, डीन, फेस्ट, ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और सभी प्रतिभागियों एवं आयोजकों का आभार व्यक्त किया। एसएलसीएस के सभी संकाय सदस्य इस विशेषज्ञ व्याख्यान में उपस्थित रहे और इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।


No comments:
Post a Comment