तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव पर विषय स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन 

मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में  तम्बाकू मुक्त युवा  अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय की तंबाकू नियंत्रण कमेटी के तत्वावधान में तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव विषय पर एक स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 
प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साह पूर्वक  प्रतिभागिता की तथा जनमानस को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव के विषय में जागरूक करते हुए आकर्षक स्लोगन बनाए।  प्रोफ़ेसर गीता चौधरी एवं डॉ नीता सक्सेना ने छात्राओं द्वारा बनाए गए स्लोगनों का अवलोकन करके प्रतियोगिता का निर्णय किया। प्रतियोगिता में कुमारी प्रिया राज्या बीए तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान, कुमारी असमी बीए प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान कुमारी दृष्टि बीए प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं कुमारी इल्मा बीए प्रथम वर्ष को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) अंजू सिंह प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं को बधाई दी एवं अन्य प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर प्रोफेसर विघ्नेश कुमार, इतिहास विभाग  चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे एवं छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. अनुजा गर्ग नोडल, धूम्रपान/तंबाकू प्रतिषेध समिति के द्वारा किया गया। समिति सदस्यों ने कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग प्रदान किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts