स्मार्ट मीटर लगाने गये बिजली विभाग की टीम को बनाया बंधक,लगा अवैध वसूली का आरोप
मेरठ । पूरे डिस्काॅम में स्मार्ट मीटर लगाना पीवीवीएनएल के लिए टेढी खीर बनता जा रहा है। शुक्रवार को मवाना के मोहल्ला मुन्ना लाल में उस समय हंगामा खड़ा हो गया। जब इलाके में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची टीम को लोगों ने बंधक बना लिया। जनता ने मीटर लगाने आए इंटेलीस्मार्ट कंपनी के कर्मचारियों को मीटर लगाने से रोका। साथ ही उन पर अवैध वसूली का आरोप लगाया। कर्मचारियों को पुलिस ने बंधनमुक्त कराया। मौके पर भाकियू की टीम भी पहुंच गई। टीम ने कर्मचारियों का जमकर विरोध किया। मजबूरन कुछ कर्मचारियों को काम छोड़कर भागना पड़ा। थाना पुलिस ने पूरा मामला शांत कराया।
भाकियू संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष नवनीत चौहान ने कहा कि स्मार्ट मीटर के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है। यहां लोगों के घरों में पहले से बिजली के मीटर लगे हैं। जो सही काम कर रहे हैं। लोगों को मजबूरन ये स्मार्ट मीटर थोपे जा रहे हैं। कहा गया है कि बिजली विभाग स्मार्ट मीटर के लिए केबल देगा, लेकिन जनता को कोई केबल नहीं मिल रही। मीटर लगाने के लिए किसी से 300 तो किसी से 500 रुपए वसूले जा रहे हैं। जो पूरी तरह अवैध हैं।हमारे पुराने मीटर खराब नहीं हैं। ये कहते हैं कि शासनादेश है अगर ऐसा है तो आदेश की कॉपी लाकर हमें दिखाएं। अगर हम स्मार्ट मीटर लगवाएंगे तो उसके बगल पुराना मीटर लगाए रखेंगे ताकि हम चैक कर सकें कि कौन सा मीटर तेज चल रहा है। भाकियू इसके खिलाफ प्रदर्शन करेगी और धरने पर बैठेगी। लोगों ने आरोप लगाया कि मीटर लगाने आए लोग उनसे गलत रूप से पैसे मांग रहे हैं। उन पर जबरन ये मीटर धोपे जा रहे हैं। महिला ने कहा कि मुझसे 1000 रुपए ले गए। कहा मीटर लगाऊंगा, लेकिन मीटर नहीं लगे। सभी लोगों से अलग-अलग पैसे वसूले हैं। वहीं मौके पर मवाना थाना पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने पहुंचकर किसी तरह मीटर लगाने आए कर्मचारियों को बंधन मुक्त कराकर उन्हें छुड़ाया। इसके बाद विभागीय कर्मचारी वहां से भाग गए।
वहीं मौके पर विभागीय अफसर भी पहुंचे। कहा, मीटर फास्ट चलेंगे या स्मार्ट मीटर लगाने से बिल ज्यादा आएगा, लेकिन ये ऐसा नहीं है। कहा, जनता खुद अपने मीटर में खामी होने पर उसे चेक कर सकती है। डेंसबार नामक कंपनी है, ये केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट के तहत स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। कहा कि जिस भी स्टाफ ने पैसे लिए हैं उसकी जांच कराएंगे और एक्शन लिया जाएगा।


No comments:
Post a Comment