किक बॉक्सिंग पदक गोल्ड व कांस्य पदक प्राप्त करने वाले  अंश का डीएम व सांसद ने किया सम्मानित

 मेरठ। शुक्रवार को अपने आवास पर मेरठ-हापुड़ सांसद  अरुण गोवि व मेरठ जिला अधिकारी दीपक मीणा ने एशियाई किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2024 में अपने देश के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ी अंश मकोरवाल स्वर्ण पदक विजता व आदित्य मकोरवाल कांस्य पदक विजता को सम्मानित किया।

 किकबॉक्सिंग खेल के प्रदेश महासचिव अरविंद शेरवालिया ने बताया कि राष्ट्रीय ओलंपिक स्टेडियम फ़नोम फेन कंबोडिया में 6 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक आयोजित एशियाई किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2024 में भारत का प्रातिनिधित्व करते हुए अंश मकोरवाल ने -89 किलोग्राम भार वर्ग में अपना पहला मुकाबला जॉर्डन के ख़िलाफ़ 10-6 के स्कोर से जीत कर  फाइनल में जगह बनाई और फाइनल में इराक़ देश पर  17-12 से जीत हासिल कर के अपने देश के लिए स्वर्ण पदक जीत कर भारतीय ध्वज के साथ राष्ट्रगान बजवाया और साथ ही साथ जय श्री राम के नारे की आवाज से पूरा कंबोडिया स्टेडियम गुंजा। उसी के साथ आदित्य मकोरवाल ने -57 किलोग्राम भार वर्ग में अपना मुक़ाबले में कंबोडिया देश के खिलाड़ी को 12-2 के स्कोर से हराकर जीत प्राप्त कर अपने देश के लिए कांस्य पदक हासिल किया। इस अवसर पर वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल  ने दोनों खिलाड़ियो को बधाई दे कर सम्मानित किया था। उन्होंने ने बताया की पूरे एशियाई से 24 देशों ने इस प्रतियोतिया में प्रतिभाग लिया जिसमे भारतीय टीम से 55 खिलाड़ियो में मेरठ जिले के 2 खिलाड़ियो समेत पूरे उत्तर प्रदेश के 6 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts