स्कूल व अस्पतालों को लेकर सपा विधायक अतुल प्रधान का विक्टोरिया पार्क में धरना शुरू
मुलायम सिंह की पुण्यतिथि पर किया हवन, पहले दिन रही लोगों की भीड़
मेरठ। सरधना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान गुरुवार को निजी अस्पतालों व स्कलों के खिलाफ धरने पर बैठ गए। धरने से पहले उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर हवन किया।
अतुल प्रधान निजी क्षेत्र में महंगी शिक्षा और महंगी चिकित्सा के खिलाफ धरना दे रहे हैं। पहले ये धरना कलक्ट्रेट में होना था लेकिन प्रशासन से इसकी अनुमति नहीं मिलने के बाद विक्टोरिया पार्क में धरने का निर्णय लिया गया। धरने के लिए अतुल पिछले करीब एक माह से तैयारी कर रहे हैं। गांव-गांव जाकर लोगों से इसके लिए समर्थन मांग रहे हैं।अतुल प्रधान ने कहा कि सरकारी अस्पतालों और सरकारी स्कूलों में बेहतर सुविधा हो तो कोई प्राइवेट में क्यों जाएगा। छात्रों को स्कूल द्वारा तय दुकानों से किताब और ड्रेस खरीदनी पड़ती है। अस्पताल और स्कूलों की शिकायत सदन याचिका समिति में भी की गई हैं। साफ है कि उनकी लड़ाई डॉक्टर्स और आइएमए से नहीं है बल्कि व्यवस्था से है। आरोप लगाते हुए कहा कि आईएमए ने फ्री में मरीज देखने के लिए कहा था लेकिन कोई आंकड़े नहीं दे पाएंगे। अतुल ने चुनौती भी दी है कि जिन डॉक्टर ने मुझ पर आरोप लगाए थे, वह अपनी संपत्ति सार्वजनिक करें।
वही विक्टोरिया पार्क में चल रहे धरने को लेकर पुलिस-प्रशासन चौकस है। शांति पूर्ण तरीके से धरना चल रहा है। एलआईयू गांव से आने वाले लोगों को लेकर लगातार इनपुट दे रहा है।
एक दिन की है अनुमति
डीएम दीपक मीणा का कहना है कि सपा विधायक को एक दिन के लिए सांकेतिक तौर पर विक्टोरिया पार्क में धरने की अनुमति दी गई है। इसके बाद भी अगर वह धरना देते हैं तो खुद जिम्मेदार होंगे।
No comments:
Post a Comment