डी पी एस में त्रिदिवसीय विविधांजलि कार्यक्रम कल से
खेलकूद प्रतियोगिताओं में पचास स्कूलों के छ सौ बच्चें करेंगे प्रतिभाग
मेरठ। बागपत राेड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल मेरठ में अंतर विद्यालय तीन दिवसीय कार्यक्रम "विविधांजलि" का आयोजन किया जा रहा है। विद्यालय के संस्थापक एमपी सिंह की जयंती के रूप में यह कार्यक्रम मनाया जाता है। इस अवसर पर एमपी सिंह फाऊंडेशन के समस्त स्कूल विभिन्न प्रकार की गतिविधियां, सांस्कृतिक और खेल संबंधी कार्यक्रमों का भव्य रूप में आयोजन करके, अपने संस्थापक को बच्चों व स्टाफ के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।
मीडिया काे जानकारी देती हुई उप प्रधानाचार्य डा. वर्षा भारद्वाज ने बताया कि विद्यालय संस्थापक एमपी सिंह जी खेल प्रेमी होने के साथ-साथ संगीत एवं कला प्रेमी भी रहे। इस वर्ष दिल्ली पब्लिक स्कूल मेरठ में तीन दिवसीय कार्यक्रम के रूप में मनाया जा रहा है। 24 अक्टूबर से प्रारंभ होकर यह कार्यक्रम 26 अक्टूबर तक चलेगा। जिसमें कार्यक्रम में विभिन्न अंतर विद्यालय गतिविधियां रखी गई हैं। जिसमें स्केटिंग, बैडमिंटन, एथलेटिक्स व शूटिंग आदि मुख्य हैं। 26 अक्टूबर को संगीत, नृत्य व कला पर आधारित अंतर विद्यालय प्रतियोगिताएं संपन्न कराई जाएंगी। सभी विजेता टीमों को मेडल व प्रमाण पत्र के साथ आकर्षक नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। ओवरऑल प्रथम आने वाले विद्यालय को ट्रॉफी के साथ-साथ 11हजार रुपए का नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा। विद्यालय की उप प्रधानाचार्य डॉ. वर्षा भारद्वाज ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में शहर के लगभग 50 से अधिक गण मान्य विद्यालयों के 600 से अधिक विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। लगभग 300 से अधिक छात्र छात्राओं ने इसमें इंडिविजुअल रूप से भी भाग लिया है। शहर के अनेक गण मान्य व्यक्ति निर्णायकों व रेफरी के रूप में आमंत्रित है। विद्यालय के मैनेजर अतुल कुमार सिंह ने बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में, खेलों में, भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रोवाइस चेयरपर्सन शशि सिंह ने अपनी अग्रिम शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर अनिता शर्मा, अंकुर राजवंशी, एकता सक्सेना, अनिल कुमार, शिल्पी गुप्ता, आयशा रिजवी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment