पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में मारपीट के बाद फायरिंग
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
मेरठ। थाना किठौर क्षेत्र के जडौदा गांव में रुपयों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। विवाद बढ़ा तो एक पक्ष ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग से गांव में भगदड़ मच गई और दहशत फैल गई। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। फायरिंग की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित पक्ष ने 6 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है।
अब्दुल कादिर पुत्र रिफाकत ने बताया कि गांव के आसिफ से उसका कुछ रुपयों के लेनदेन को विवाद चल रहा है। कादिर का आरोप कि आसिफ ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके घर पहुंचकर उसके साथ मारपीट कर दी। इस दौरान परिवार के लोग बचाने आए तो आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए। जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने थाने पहुंचकर 6 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। फायरिंग की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
किठौर थाना प्रभारी बृजेश पाण्डेय का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया गया है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
No comments:
Post a Comment