शरवरी ने शेयर किया दीपावली लुक
- कहा- मेरा पसंदीदा फ्लेवर देसी
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने दीपावली लुक को रिवील किया है। उन्होंने बताया है कि उन्हें अपने पहनावे में ‘देसी फ्लेवर’ कितना पसंद है।
शरवरी ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने अबू जानी और सैंडी खोसला के डिजाइन किए खूबसूरत सुनहरे और रंगीन लहंगा पहना। इस दौरान वे चिप्स भी खाती दिखीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "दिवाली लुक के लिए देसी मसाला और केला वेफर्स मेरा पसंदीदा फ्लेवर है, मुझे कल शाम शानदार महसूस कराने के लिए धन्यवाद अबू जानी और सैंडी खोसला, यह वाकई मेरा अब तक का सबसे पसंदीदा लुक है।" उन्होंने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "दिवाली ग्लिटर!"
एक्ट्रेस शरवरी के लिए साल 2024 काफी सफल साबित हुआ है, साल की शुरुआत हिट फिल्म 'महाराज' से हुई और उसके बाद निखिल आडवाणी की 'वेदा' में शानदार अभिनय के लिए तारीफें बटोरीं। इसके अलावा वह फिल्म मुंज्या में भी दिखाई दी थीं। फिलहाल, वह आगामी प्रोजेक्ट 'अल्फा' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
No comments:
Post a Comment