जयशंकर ने पाकिस्तान को उसी की धरती पर सुनाई खरी-खरी
बोले- आतंकवाद और कट्टरवाद से बचना होगा
इस्लामाबाद (एजेंसी)।विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एससीओ शिखर सम्मेलन को आज संबोधित किया। विदेश मंत्री ने कहा कि आतंकवाद, अलगाववाद और कट्टरवाद से सभी देशों को बचना होगा।
सम्मेलन में पाकिस्तान का नाम लिए बिना विदेश मंत्री ने पाकिस्तान को आतंकवाद को लेकर खरी-खरी सुनाई। जयशंकर ने कहा कि बेहतर रिश्ते के लिए भरोसा जरूरी है। अगर भरोसा नहीं तो कुछ नहीं।
वहीं, जयशंकर ने पाकिस्तान के अलावा चीन को भी आड़े हाथों लिया। विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि एससीओ सदस्य देशों का सहयोग परस्पर सम्मान और संप्रभु समानता पर आधारित होना चाहिए। जरूरी है कि सभी देश क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता को मान्यता दें। वास्तविक साझेदारी का निर्माण होना चाहिए न कि देश एकपक्षीय एजेंडे को आगे बढ़ाएं।
उन्होंने कहा कि एससीओ का प्राथमिक लक्ष्य आतंकवाद, अलगाववाद और अतिवाद का मुकाबला करना होगा। वर्तमान समय में यह मुद्दा काफी महत्वपूर्ण है। इन तीनों से मुकाबला करने के लिए ईमानदार बातचीत, विश्वास, अच्छे पड़ोसी और एससीओ चार्टर के प्रति प्रतिबद्धता जरूरी है।
No comments:
Post a Comment