घेराव की चेतावनी के बाद मवाना चीनी मिल ने इंडेन जारी किया
राजद नेताओं एवं चीनी मिल अधिकारियों के मध्य में आधे घंटे तक वार्ता चली
मेरठ। राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल किसान नेता एवं प्रदेश महासचिव यूसुफ कुरैशी के नेतृत्व में मवाना चीनी मिल को चलाने की मांग को लेकर चीनी मिल के महाप्रबंधक गन्ना अभिषेक श्रीवास्तव से मिला और चीनी मिल को तुरन्त चलाने की मांग की, जिस पर चीनी मिल प्रबंध तंत्र ने कहा कि चीनी मिल ने बुधवार को गन्ना इंडैन जारी कर दिया और 3 नवंबर से गन्ना क्रय केन्द्र चालू कर दिये जाएंगे और 4 नंवबर से चीनी मिल विधिवत रूप से पेराई शुरू कर देगा।
राजद ने 22 अक्टूबर को उपजिलाधिकारी मवाना को ज्ञापन देकर चेतावनी दी थी कि दीपावली से पहले मवाना चीनी मिल को अपना पेराई सत्र शुरू करना चाहिए, अन्यथा राजद ने 31 अक्टूबर से चीनी मिल का घेराव करने की चेावनी दी थी। जिस पर चीनी मिल प्रबंध तंत्र के अनुरोध परं राजद के प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल चीनी मिल के महाप्रबंधक गन्ना अभिषेक श्रीवास्तव से मिला और चीनी मिल को तुरन्त चालू करने की मांग की। जिस पर चीनी मिल के गन्ना महाप्रबंधक ने बताया कि चीनी मिल की मशीनों में कुछ रिपेयर का कार्य चल रहा है जिसके कारण चीनी मिल के समक्ष कुछ परेशानिया है , जिसके कारण पेराई सत्र 4 नवबंर से शुरू होगा, लेकिन आज ही चीनी मिल ने गन्ना इंडेट जारी कर दिया है और 3 नवंबर से गन्ना क्रय केन्द्रों पर तौल शुरू कर दी जायेगी और 4 नवंबर से पेराई सत्र विधिवत रूप से शुरू हो जायेगा। किसानों ने कहा कि चीनी मिल से छाई नहीं निकलने चाहिए जिस पर चीनी मिल अधिकारियों ने कहा कि छाई को रोकने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे है। राजद नेताओं एवं चीनी मिल अधिकारियों के मध्य में 11 बजे से लेकर साढे 11 बजे तक वार्ता चली।
प्रतिनिधिमंडल में श्री कुरैशी के साथ में जिलाध्यक्ष एवं पूर्व सभासद राजेन्द्र प्रसाद जाटव, किसान सेल के जिलाध्यक्ष नवेद आलम उर्फ बब्लू, मो0 रिहान, चीनी मिल प्रबंधक मनेाज कुमार आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment