कार्यभार संभालते ही एक्शन में उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर को फिर राज्य का दर्जा देने के लिए पारित किया प्रस्ताव
श्रीनगर (एजेंसी)।केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कार्यभार संभाल लिया है। शुक्रवार को उमर अब्दुल्ला ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक की है। पहली कैबिनेट बैठक में अनुच्छेद 370 के निरस्तीकरण के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित न करने पर उमर अब्दुल्ला विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं।
मुख्यमंत्री के रूप में अपना कार्यभार संभालने के बाद उमर अब्दुल्ला ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में जम्मू कश्मीर के राज्य के दर्जे की पुनर्बहाली के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है। उन्होंने बैठक में अनुच्छेद 370 के निरस्तीकरण के खिलाफ कोई जिक्र नहीं किया। हालांकि, कैबिनेट बैठक को लेकर प्रदेश सरकार ने कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में सिर्फ राज्य के दर्जे की बहाली का प्रस्ताव लाया गया। कहा जा रहा है कि उमर अब्दुल्ला अब जल्द ही नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे और उन्हें इस प्रस्ताव की जानकारी देते हुए, राज्य के दर्जे की बहाली पर जोर देंगे।
एलजी की अनुमति से लेना होगा निर्णय
बता दें कि उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के दूसरे बार मुख्यमंत्री बने हैं लेकिन केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री बने हैं। पहली जब उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री बने थे, तब की और अब की परिस्थितियां बहुत अलग-अलग हैं। उमर अब्दुल्ला केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री तो बन गए हैं लेकिन कोई भी बड़ा और अहम फैसला लेने से पहले उपराज्यपाल की मंजूरी लेनी होगी।
No comments:
Post a Comment