जीटीबी स्कूल में  इंटर हाउस "रंगोली मेकिंग काम्पीटिशन" का आयोजन

मेरठ। कैंट स्थित गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में दीपावली के उपलक्ष्य में इंटर-हाउस "रंगोली मेकिंग काम्पीटिशन" का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। रंगोली काम्पीटिशन को जूनयर व सिनियर विंग में डिवाइड किया गया।

हाउस वाइस इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के रंगों जैसे अबीर, गुलाल, बारूदे के रंग, फूल, कलश, दिए, कैंडलस आदि का प्रयोग करके मनमोहक रंगोली बनाई गई। स्कूल के चारो हाऊस भाई वीर सिंह गुरु गोविंद सिंह, हरि सिंह नलवा और महाराजा रंजीत सिंह के हाऊस वार्डन आशिमा खन्ना हरविंदर कौर, हरषी साहनी, हेमा मदान, स्वाति गोयल, नाजिश खींन व विवेक सिरोही रोमा रस्तौगी ने अपने अपने हाऊस के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया। तथा प्रत्येक सदन ने अपनी कलात्मक प्रतिभा और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता एक जीवंत आयोजन था जिसममें रंग-बिरंगें डिजाइन और जटिल पैटर्न स्कूल के मैदान को सुशोभित कर रहे थे। प्रत्येक टीम ने अपने घर की भावना और कलात्मक स्वभाव को दर्शाते हुए लगन से काम किया। यह आयोजन न केवल कलात्मक कौशल का प्रदर्शन था बल्कि सांस्कृतिक विरासत और टीम वर्क का भी उत्सव था। विजेता सदनों ने अपने रंगोली डिजाइन को बहुत ही सावधानीपूर्वक निष्पादन कर सभी दर्शकों को प्रभावित किया। ओवर ऑल स्कूल के चारों हाउस में से हरि सिंह नलवा हाउस का रंगोली प्रतियोगिता में प्रदर्शन सबसे श्रेष्ठ एवं सराहनीय रहा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभा रॉव, अंजिल शमां, विशाल गौड़, शीरी, सुशील चौधरी, नीरू बाला, पूजा मेहता, हरमनदीप कौर अंजु तोमर, जूवेरिया, अरिफा, सुषमा चौहान, ईशा जैन, कोमल, निधि चावला, मालती गोयल, आदि को विशेष योगदान रहा।प्रधानाचार्य डॉ. कर्मेन्द्र सिंह ने और छात्र-छात्राओं व सहयोग करने वाले शिक्षकों की खूब प्रशंसा की और सभी को दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि दीपावली अंधेरे से उजाले की तरफ जाने का संदेश देता है तथा कहा कि यह प्रतियोगिता एक शानदार सफलता थी जिसने छात्रों के बीच सौहार्द और गर्व की भावना को बढ़वा दिया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts