युवक की गोली मारकर हत्या, सूखे रजवाहे में मिला शव ,मृतक की पहचान 

मेरठ। थाना सरधना क्षेत्र के डहार गांव में गुरूवार को  सूखे रजवाहे के पास एक युवक का गोली लगा शव मिला। युवक की हत्या बड़ी बेरहमी से की गई थी, उसके सिर पर गोली लगी थी और शव पर किसी अन्य चोट के निशान नहीं थे। पुलिस ने काफी कोशिशों के बाद शव की शिनाख्त की और उसे मुरसलीन पुत्र मीरहसन निवासी जोला, जिला मुजफ्फरनगर के रूप में पहचाना।  मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेज दिया है। 

गुरूवार को सूखे रजवाहे में राहगीरों ने एक युवक का गोली लगा शव मिलने पर घटन की जानकारी थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। मृतक शरीर पर गोली का निशान मिला उसके पास से मिले दस्तावेजों से उसकी शिनाख्त मु़नगर के मुरसलीन के रूप में हुई। शव मिलने की खबर जैसे ही मुरसलीन के परिवार को दी गई, परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि मुरसलीन की हत्या की गई है। उनका कहना है कि कुछ लोगों से जमीन को लेकर उनका विवाद चल रहा था।यही विवाद उसकी मौत का कारण बन सकता है। मुरसलीन के बड़े बेटे तासिन ने बताया कि गांव के कुछ लोग गाड़ी में घर आए थे और शाम को पुलिस ने सूचना दी कि मुरसलीन का गोली लगा शव मिला है।

पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में ऐसा लगता है कि मुरसलीन की हत्या कहीं और की गई और उसके बाद शव को रजवाहे के पास लाकर फेंक दिया गया। शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई। गांव के लोगों ने पुलिस को खबर दी थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मुरसलीन के बेटे तासीन ने कहा गांव के 2 लड़के मुजम्मिल और आसू से हमारा 40 लाख रुपए के लेनदेन के चलते विवाद चल रहा है। सुबह 10 से 11 बजे के आसपास ये दोनों लड़के जो आपस में भाई हैं वो दोनों घर पर पापा को बुलाने आए, कहा कि कुटी वाले भट्टे पर चलेंगे। फिर पापा को घर से लेकर चले गए, इसके बाद उनको गोली मारकर हत्या कर दी फिर यहां रजवाहे पर मारकर डाल दिया। कहा कि हमारा इन दोनों लड़कों से केवल रुपयों का विवाद है लेकिन आपस में मामला चल रहा है। कोई थाना, कोर्ट नहीं किया है। आरोपियों ने मुरसलीन के सिर में दाएं तरफ गोली मारी है। 

एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक की पहचान हो चुकी है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है ताकि जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ा जा सके।फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मुरसलीन की हत्या की वजह क्या थी और क्या यह जमीन विवाद से जुड़ा मामला है। गांव

No comments:

Post a Comment

Popular Posts