बाइक सवार हथियार बंद बदमाशाें ने दिया घटना को अंजाम
मेरठ। मेरठ में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता रहा है। लूट ,हत्या ,बलात्कार व छेडछाड़ आम बात हो गयी है। बदमाशों को खाकी को खौफ कम होता दिखाई दे रहा है। बुधवार को थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र खिर्वा पुंल के सास बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाडे पोंटी चडडा ग्रुप के कैशियर से पांच लाख रूपये लूट कर फरार हो गये। लूट की घटना के बाद पुलिस महकमें हड़कंप मच गया। जिले के कप्तान विपिन ताडा व एसपी सिटी आयुश पीयुष सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे। आसपास के क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज काे खंगाला जा रहा है। वहीं बदमाशों को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया है। जो बदमाशों की तलाश में जुटी है।
शराब माफिया पोंटी चड्डा ग्रुप के कैशियर अंकुर सोम से बुधवार एजेंट शॉप से 5 लाख रुपए कैश लेकर जा रहे थे। खिर्वा पुल के पास एक बाइक पर तीन बदमाश सवार होकर आए और तमंचे के बल परकैशियर को अपने कब्जे मे लेते हर बैग में रखा पांच लाख रूपये लूट कर फरार हो गया। तीनों बदमाश एक बाइक पर जान से मारने की धमकी दे गये। अंकुर ने घटना की जानकारी थाना पुलिस व अपनी कंपनी के अधिकारियों को दी । दिनदहाडे पांच की लूट की घटना से पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। आनन फानन में कप्तान ने सघन चैकिंग अभियान के निर्देश देते हुए स्वंय मौके पर मय फोर्स पहुंचे। एसपी सिटी आयुष पीयूष सिंह भी मौका ए वारदात पर पहुंचे। दोनो अधिकारियों ने अंकुर से बदमाशों के हुलिाया के बारे में पूछताछ की।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि एक लिकर शॉप के कलेक्शन एजेंट अंकुर सोम से कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में खिर्वा पुल के पास लूट की गई है। लगभग 5 लाख रुपए लूटे गए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।आसपास के सीसीटीवी भी चैक किए जा रहे हैं। पूछताछ हो रही है। पुलिस ने पूरे मामले के खुलासे के लिए 3 टीमें लगाई हैं। कंकरखेड़ा थाना पुलिस के साथ एसओजी और सर्विलांस टीम भी लगी है। वहीं पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा लिखा जा रहा है।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि मामले की जांच कर रही है। वहीं पुलिस की तरफ से 3 टीमें मामले की जांच में लगाई गई हैं। सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है।
No comments:
Post a Comment