होटल हारमनी के बार लाइसेंस की भी होगी जांच

कसीनो पकड़े जाने के बाद प्रशासन की सख्ती, छापे के बाद होटलों से कोठियों में शिफ्ट हुई जुआ पार्टी

 बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे आरोपी, गिरफ्तारी की तलवार लटकी 

मेरठ। गढ़ रोड स्थित होटल हारमनी में कसीनो पार्टी पकड़े जाने के बाद शहर के दूसरे होटल संचालकों में भी हड़कंप मच गया है। बाईपास से लेकर कैंट के होटलों में दिवाली तक के लिए जुआ पार्टियां तय थी। कई होटलों में जुए की बाजियां लगनी थी। लेकिन रातों रात जिस तरह हारमनी इन में पुलिस ने छापेमारी कर बड़ा एक्शन लिया उसके बाद सभी होटल संचालक परेशान है। एकाएक पार्टियों को रोका गया है। बुकिंग कैंसिल की गई है। वहीं कुछ होटलों की पार्टियों को कोठियों में शिफ्ट कर दिया गया है।

जहां बुकिंग का एडवांस पेमेंट आ चुका है उनको रईसजादों की कोठियों में शिफ्ट किया गया है। ताकि किसी को भनक न लगे। इधर प्रशासन ने भी हारमनी इन पर सख्ती शुरू कर दी है। प्रशासन होटल के बार लाइसेंस से लेकर सराय एक्ट के तहत होटल की एनओसी की भी जांच की जाएगी।

सोमवार रात पुलिस ने नवीन अरोड़ा, राजीव गुलाटी, राजकुमार, राकेश, संजय अरोड़ा, मोहित, देवेंद्र पाल सेठी और गौरव कंसल को गिरफ्तार किया था। जबकि राजेश मिगलानी, राजेश जुनेजा, अशोक तनेजा, अमित चांदना, रजत सिंह, हिमांशु, मैनेजर आदिल खान फरार हो गए थे। इनके अलावा पुलिस ने साईंपुरम स्थित गुच्ची स्टोर के मालिक हैप्पी भाटिया, अनुज टायर वाले टीपी नगर, अनिल छाबड़ा, निखिल ग्रोवर, प्रतीक कंसल, रूपेश कुमार बिश्नोई समेत 32 को चिन्हित किया गया है। पुलिस सीसीटीवी की डीवीआर कब्जे में ले चुकी है उसी से पार्टी में कौन था उनको चिन्हित कर रही है।होटल हारमनी इन में पकड़े गए कैसीनो में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब तक 32 लोगों को चिन्हित किया है। फरार सात आरोपियों की भी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। इन लोगों ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी दी है। वहीं शहर के अन्य बड़े होटल भी पुलिस की जांच के दायरे में आ गए हैं। होटल हारमनी इन में नवीन अरोड़ा के साथ राजेश मिगलानी, राजेश जुनेजा, अशोक तनेजा और अमित चांदना की पार्टनरशिप है।8

गाड़ियों में लादकर भेजा सामान

शहर के कई बड़े होटलों में कैसीनो संचालित किए जा रहे थे। बाउंड्री रोड, आबू लेन और कंकरखेड़ा बाईपास स्थित होटल में इस तरह की गतिविधियों की जानकारी सामने आईं थीं। बताया जा रहा है कि बाउंड्री रोड स्थित होटल से कैसीनो का सामान गाड़ी में लादकर किसी दूसरी जगह पहुंचा दिया गया है।

 जिला प्रशासन ने बैठाई जांच 

 हारमोनी इन वाले प्रकरण ने जिला प्रशासन ने कड़ा रूख अख्तियार किया है। होटल पर जांच बैठा दी है। होटल संचालक ने लाइसेंस के नियमों का उल्लघन किया है। इस मामले में आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन कोई भी बयान दर्ज कराने के लिए नहीं पहुंचा।पुलिस ने होटल् का सील कर आरोपियों पर शिंकजा कस दिया है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts