बोले- किसानों को हारने नहीं दूंगा, प्रशासन को दिया 2 दिन का वक्त,
मेरठ। परतापुर थाने में पिछले 6 दिनों से धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का धरना रविवार को नरेश टिकैत ने खत्म करा दिया। बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती के अवसर पर भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महेंद्र सिंह टिकैत के बेटे चौधरी नरेश टिकैत मेरठ पहुंचे। यहां परतापुर थाने पर किसानों के धरने और किसान महापंचायत में आए।महापंचायत में आकर नरेश टिकैत ने बाबा विजयपाल सिंह घोपला को जूस पिलाकर उनका आमरण अनशन तोड़ा। साथ ही किसान बाबा दलवीर को चिता से उठाया। नरेश टिकैत ने किसानों का धरना खत्म करने का ऐलान कराकर किसानों को उठाया।
नरेश टिकैत ने ये भी कहा कि अनशन या धरने से उठने का आशय ये नहीं कि हम किसान हार गए। ये हमारी दरियादिली है। लेकिन संघर्ष जारी रहेगा। कहा हम प्रशासन को 2 दिन का समय देते हैं। किसानों के जो नामांकन गलत तरीके से कैंसिल किए गए हैं। प्रशासन उन्हें बहाल कर दे। अगर पर्चे बहाल नहीं हुए तो भाकियू बड़ा आंदोलन करेगी।
बता दें अपने हकों के लिए पिछले 6 दिनों से धरने पर बैठे किसानों ने धरना स्थल पर ही बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती मनाई। किसानों ने अपने मसीहा को याद करते हुए हवन, पूजन किया।अन्नदाताओं ने कहा कि किसान विरोधी सरकार में धरतीपुत्रों की सुनवाई नहीं हैं। ये सरकार खुद को किसानों का हमराह कहती है, लेकिन आज किसान की सुनवाई नहीं है।परतापुर थाने में किसान गन्ना समितियों के चुनाव में गलत तरीके से पर्चे कैंसिल होने के कारण धरना दे रहे थे। यहां बुजुर्ग किसान चिता पर लेटे हुए थे और बाबा विजयपाल सिंह घोपला आमरण अनशन कर रहे थे।मेरठ में किसान टोल प्लाजा और थाने के बाहर पंचायत लगाएंगे। जहां गन्ना समिति डेलिगेशन चुनाव में किसानों के पर्चे कैंसिल होने के मुद्दे पर प्रदर्शन कर आगामी रणनीति बनेगी।


No comments:
Post a Comment