वेस्ट यूपी का पहला और उत्तर भारत का दूसरा केंद्र
मेरठ। एस.जी.आर.जी हेल्थ सॉल्यूशन द्वारा जागृति विहार स्थित कम्युनिटी सेंटर के पास कम्युनिटी हॉल मार्केट में आयुर्वेदिक मसाज केंद्र शुरू हो चुका है यह केंद्र उन लोगों के लिए विशेष लाभप्रद हैं जो दवा खा खा कर परेशान चुके हैं। इस मसाज का जिक्र चरक संहिता एवं वाक्य अन्य आयुर्वेदिक ग्रंथों में किया गया है।
गुरुवार को संस्थान के संचालक रितेश माथुर एवं डा.दर्शना मांजरेकर ने जानकारी देते हुए बताया कांस्य प्लेट मसाज आपके शरीर से विषाक्त पदार्थ (Toxicity) को बाहर निकाल कर आपका रक्त संचरण ठीक करती हैं। अगर आप बीमार हैं तो इसके प्रयोग से आप जल्द ही ठीक हो जाएगें एवं आप को दवायें भी लगने लगेगी। उन्होंने बताया यह वेस्ट यूपी का पहला और उत्तर भारत का दूसरा केंद्र है। यहां पर आयुर्वेदिक कांस्य थाली फुट मसाज के जरिए उपचार किया जाता है जो पैरों पर विभिन्न बिंदुओं पर दबाव डालने में मदद करता है। इससे वेरीकोस वेंस, यूरिक एसिड की समस्या, डायबिटिक पैर आदि से उबरने में मदद मिलती है। इससे अनिद्रा की समस्या दूर होती है। शरीर का रक्त प्रवाह बढ़ाता है।
No comments:
Post a Comment