शोभित इंस्टीट्यूट में 'पावर बीआई टूल' पर वर्कशॉप का आयोजन

मेरठ: शोभित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी) के स्कूल ऑफ कम्प्यूटेशनल साइंसेज एंड इंजीनियरिंग द्वारा 24 अक्टूबर 2024 को 'हैंड्स-ऑन विथ पावर बीआई टूल फॉर डेटा एनालिसिस एंड विज़ुअलाइज़ेशन' पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप का उद्देश्य प्रतिभागियों को डेटा विश्लेषण और विज़ुअलाइज़ेशन के लिए पावर बीआई का व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना था।

इंडस्ट्री एक्सपर्ट रोहित पाहवा, बिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजर, स्किल सर्कल ने वर्कशॉप का नेतृत्व किया और बताया कि पावर बीआई के जरिए डेटा को प्रभावी रूप से कैसे विश्लेषित और विज़ुअलाइज़ किया जा सकता है। छात्रों को डेटा इम्पोर्ट, फिल्टरिंग, और इंटरैक्टिव डैशबोर्ड बनाने की तकनीक सिखाई गई।

कुलपति प्रो डॉ. विनोद कुमार त्यागी ने छात्रों  को शुभकामनाएं दीं और भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया ।कंप्यूटर साइंस विभाग की निदेशिका प्रोफेसर डॉ. निधि त्यागी ने  कहा कि छात्रों को विभाग द्वारा ऊर्जावान प्रौद्योगिकियों पर आयोजित प्रशिक्षणों में भाग लेने के अवसरों का लाभ उठाना चाहिए। आज आपके पास पावर बीआई टूल की मदद से डेटा विज़ुअलाइज़ेशन और एनालिटिक्स में गहराई से उतरने, डेटा को सार्थक अंतर्दृष्टि में बदलने का अवसर है।छात्रों को इस अवसर का लाभ उठाने की प्रेरणा दी और इस प्रकार की तकनीकी वर्कशॉप्स को छात्रों के कौशल विकास के लिए अहम बताया।

कार्यशाला के अंत में प्रतिभागियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन  नैंसी शर्मा द्वारा किया गया , वर्कशॉप के आयोजन में विजय माहेश्वरी, राजेश पांडेय, अविनव पाठक, ममता बंसल एवं अध्यापकों ने सहयोग दिया।  छात्रों में आदर्श, अभिषेक, आयुषी गोयल आदि ने सहयोग किया।अंत में सभी प्रतिभागियों को उनके उत्साह के लिए सराहा गया, और इस प्रकार की तकनीकी गतिविधियाँ भविष्य में भी आयोजित करने की उम्मीद जताई गई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts