कर्नल सीके नायडू ट्राफी

समीर के तुफान में दिल्ली के गेंदबाज फेल 

12 छक्के व 8 चौके लगा कर 103 गेंदो पर बनाए 136 रन 

 हार जा रही यूपी की टीम ने दर्ज की धमाकेदार जीत 

मेरठ। मेरठ के भामा शाह में चल रहे सी के नायडू ट्राफी के अंतिम मेरठ के बल्लेबाज समीर रिजवी दिल्ली पर जीत के लिए सिरमौर बना। 103 गेंदों 12 छक्के व 8 चौके लगा कर 136 रन बनाकर उसने यह साबित कर दिया कि उसके बल्ले में अभी जान है। जबकि एक समय ऐसा लग रहा था यूपी हार के कागार पर है। यूपी ने दो मैचाों में 12 अंक जुटा लिए है। 

बुधवार सुबह दिल्ली अपने कल के स्कोर सात विकेट पर 164 रन से आगे खेलने उतरी। कल के स्कोर में 52 रन और जोड़कर 216 रन पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। बुधवार को शतक बनाने के बाद साथियों में 88 रन की लीड के आधार पर यूपी को 305 रन बनाने का लक्ष्य मिला। अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी यूपी ने तेज शुरुआत की। आदर्श सिंह और शोएब सिद्दीकी ने तेजी से रन बनाते हुए स्कोर बढ़ाना शुरू किया। इसी बीच रौनक वाघेला ने आदर्श सिंह को 13 रन के निजी स्कोर पर दिविज मेहरा के हाथों कैच आउट करा दिया। उसके बाद आए समीर रिजवी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। थोड़ी देर बाद शोएब सिद्दी अर्पित राणा का शिकार बने। आराध्य यादव और समीर रिजवी की जोड़ी ने 160 रन की पार्टनरशिप की और स्कोर को 200 रन तक ले गए। आराध्य के बाद यशोवर्धन ने समीर का बखूबी साथ दिया। वह भी रोैनक वाघेला की गेंद पर कृष यादव के हाथों कैच आऊट हुए। आउट होने से पहले उन्होंने 27 रन बनाए। इस दौरान समीर रिजवी ने अपना शतक पूरा किया। यूपी के आखिरी विकेट के रूप में समीर रिजवी 136 रन बनाकर यतीश सिंह की गेंद पर हार्दिक शर्मा के हाथों कैच आउट हुए। आखिर में प्रशांत वीर और विजय यादव ने जीत दिलाई। समीर ने तीन पारियों में अपने फ्लाप होने बाद बल्ले से अपनेहाथ दिखाकर चयन समिति के लोगों को प्रभावित किया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts