उमंग की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने सबके छूड़ाए छक्के 

 श्रीनाथजी अकादमी ने 126 रनों से मैच को जीता

मेरठ।  घाट रोड स्थित श्रीनाथजी क्रिकेट अकादमी के ग्राउंड पर वैष्णवी क्रिकेट अकादमी ब्लू व श्रीनाथजी क्रिकेट अकादमी के बीच अंडर 14 आयु वर्ग का मैच खेला गया।

 श्रीनाथजी एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में 6 विकेट खोकर वैष्णवी अकादमी को 287 रनों का विशाल लक्ष्य दिया इसमें 13 साल के उमंग यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 90 बोलो पर 21 चौके 12 छक्के के साथ नॉट आउट 181 रन बना डालें अपने डेढ़ साल के करियर में पहला शतक भी लगाया ।सचिन यादव 36 नव्या ने 35 रन बनाए, वैष्णवी के गेंदबाज अंकुश दो व हिमांशु राहुल वंश ने एक-एक विकेट लिया। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वैष्णवी ब्लू  की टीम 28.3 ओवर में 160 रनों पर सिमट गई आदर्श ने 32 आदित्य 18 व गुरवीर ने 15 रन बनाए श्रीनाथ के गेंदबाज हर्ष राणा 3 नव्या 2 शुभ दो आयुष  ने एक विकेट लिया, श्रीनाथजी अकादमी ने 126 रनों से मैच को जीता।  मैच में महत्वपूर्ण प्रदर्शन करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज व  विकेटकीपर उमंग यादव जोकि 13 साल के हैं उनको उनके कोच उमेश कुमार ने बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उमंग यादव पंचवटी क्रिकेट एकेडमी व श्रीनाथजी क्रिकेट अकादमी में कोच उमेश कुमार से प्रशिक्षण लेते हैं कोच उमेश कुमार ने बताया कि डेढ़ साल में उमंग यादव ने अपना जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है और आशा यही करेंगे कि लगातार खेलते रहे तो यह  अपने गांव  राज्य व देश का नाम रोशन करेंगे।

बागपत रोड विद्या नॉलेज में कक्षा 9 का छात्र उमंग एक साल से पंचवटी क्रिकेट एकाडेमी में उमेश से एक साल से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है। बल्लेबाज के साथ वह एक बेहतरीन विकेटकीपर भी है। ऋभष पंत को वह अपना आईडियल मानता है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts