पुंछ में दो हाईब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार
जम्मू (एजेंसी)।जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुंछ जिले में आतंकवादी संगठन जम्मू-कश्मीर ग़ज़वा-ए-हिंद (जेकेजीएफ) से जुड़े दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है, जो कई आतंकवादी हमलों में शामिल रहे हैं। बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस, 37 आरआर की सेना और 38 बटालियन सीआरपीएफ के साथ मिलकर एक नाका पर एक आतंकवादी, अब्दुल अजीज (पिता का नाम अब्दुल रहमान) निवासी हरी को गिरफ्तार किया। उसके पास से दो सक्रिय हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए।
पूछताछ के दौरान उसके घर से एक और ग्रेनेड बरामद किया गया, और उसके सहयोगी मुनव्वर हुसैन (पिता का नाम रोशन दिन) निवासी हरी को भी गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से एक पिस्टल, मैगजीन और 9 राउंड मिले।
जांच के दौरान पता चला कि दोनों आतंकवादी जम्मू-कश्मीर ग़ज़वा-ए-हिंद (जेकेजीएफ) के लिए काम कर रहे थे। उन्होंने पुंछ के विभिन्न स्थानों से हथियार, गोला-बारूद और 1.5 लाख रुपये की आतंकवादी फंडिंग की चार खेप प्राप्त की थीं।
No comments:
Post a Comment