मांगों को लेकर छात्रों ने किया मेरठ कालेज के प्राचार्य का घेराव
मेरठ। मेरठ कॉलेज में सेंकडो छात्रों ने छात्र नेता विजित तालियान के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर प्राचार्य का घेराव किया। इस दौरान छात्रों ने दो घंटे तक प्राचार्य को बंधक बनाए रखा। आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया।
छात्र मंगल पांडेय पार्क पर एकत्रित हुए जिसके बाद सभी छात्र नारेबाजी करते हुए पूरे कॉलेज में घूमे और प्राचार्य कार्यालय पहुँचे। जहां पहले से ही नीचे मौजूद प्रोक्टर टीम ने जब छात्रो को रोकना चाहा तो छात्रों और प्रोक्टर टीम के बीच कहासुनी हो गई व सभी छात्र प्रोक्टर टीम को धकेलते हुए अंदर ऑफिस में घुस गये। नारेबाजी करते हुए प्राचार्य को घेर लिया। जिसके बाद विजित ने छात्रो को शांत कराते हुए 5 सूत्रीय माँगो के ज्ञापन को पढ़ना शुरू किया। एक एक कर सभी माँगो पर प्राचार्य का जवाब माँगा। लेकिन प्राचार्य द्वारा कोई जवाब नहीं देने में असमर्थता जताते हुए कहा कि उन्होंने अभी ज्वाइनं किया है। उन्होंने छात्रों से एक माह का समय मांगा। जिस पर छात्र भड़क गये। इस पर छात्रों ने कार्यालय का ताला लगा सभी पंखे ऐसी व लाइट बंद कर 2 घंटे प्राचार्य को बंधक बनाये रखा व सभी छात्रों ने सिक्के एकत्रित कर प्राचार्य की मेज पर भीख के रूप मे पटक दिये, जिसके बाद प्राचार्य व प्रोक्टर टीम के ठोस आश्वासन पर छात्रो ने धरना समाप्त किया।इस दौरान रोहित, जोनी, आर्यन , शानू, कबीर, मुकुल, सीटू, अजहर, आरिष , शोएब , ऋषभ, विश्वास आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment