सिट्रोएन और जीप ने थ्रिसूर, आसनसोल और मेरठ में स्टेलैंटिस मल्टी-ब्रांड डीलरशिप शुरू कीं
मेरठ। सिट्रोएन और जीप ने थ्रिसूर, आसनसोल और मेरठमें तीन डीलरशिप्स शुरू की हैं। ये मल्टीब्रांड डीलरशिप्स कंपनी के विस्तार कीदिशा में महत्वपूर्ण पहल हैं, जो एक ही छत के नीचे सिट्रोएन और जीप एसयूवीकी सबसे बड़ी श्रृंखला पेश करेंगी। पारंपरिक पेट्रोल और डीज़ल वाहनों के साथइलेक्ट्रिक वाहनों तक विभिन्न सेगमेंट्स में अनेक पेशकशों के साथ ये डीलरशिपक्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान पर स्थित हैं, जो इन बाजारों की बढ़ती मांग को पूराकरेंगी।
स्टेलैंटिस ब्रांड हाउसेज़ (एसबीएच) के उद्घाटन के दौरान शिशिर मिश्रा, ब्रांडडायरेक्टर, सिट्रोएन इंडिया ने कहा, ‘‘हम थ्रिसूर, आसनसोल और मेरठ में नईडीलरशिप्स का उद्घाटन करके बहुत उत्साहित हैं, जो इन गतिशील बाजारों मेंसिट्रोएन और जीप के वाहनों की विस्तृत श्रृंखला पेश करेंगी। हम न केवलबेहतरीन वाहन पेश करना चाहते हैं, बल्कि उनके साथ सेवा का विस्तृत अनुभव भीप्रदान करना चाहते हैं, ताकि हर ग्राहक को अपने वाहन के लिए अतुलनीय सपोर्टमिल सके। ये महत्वपूर्ण डीलरशिप्स भारत में हमारे कदमों का विस्तार करते हुएग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करती हैं।
कुमार प्रियेश, ब्रांड डायरेक्टर, जीप इंडिया ने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि इनडीलरशिप्स पर न केवल सिट्रोएन और जीप वाहनों की आकर्षक श्रृंखला काप्रदर्शन होगा, बल्कि ये अत्याधुनिक सुविधाओं और कुशल कर्मचारियों के साथउत्कृष्ट ग्राहक सेवा का केंद्र भी बन जाएंगी। यहाँ पर ग्राहकों को एक ही जगह परप्रीमियम और किफायती, दोनों तरह के वाहन मिलेंगे, ताकि वो विभिन्न मूल्यवर्गोंऔर सेगमेंट्स की तुलना करके देख सकें। इससे हमें और ज्यादा विस्तृत ग्राहकोंको सेवाएं देने में मदद मिलेगी।’’इसके अलावा, इन मल्टीब्रांड डीलरशिप्स की शुरुआत इन दोनों ब्रांड्स कीविस्तृत लोकप्रियता प्रदर्शित करती है। इन नई डीलरशिप्स पर विस्तृत 3एससुविधाओं के साथ जीप मॉडलों की पूरी रेंज में ग्रैंड
No comments:
Post a Comment