मेडिकल कालेज ललितपुर में छात्र छात्राओं के लिए निर्मित कैंटीन का शुभारम

ललितपुर।मेडिकल कालेज ललितपुर में नव प्रवेशित 100 एम बी बी एस के छात्र छात्राओं के लिए कैंटीन का शुभारम्भ प्रधानाचार्य डॉ द्विजेंद्र नाथ ने फीता काट कर किया। 

छात्र छात्राओं को ससमय सुबह नाश्ता, दोपहर को भोजन, सायं नाश्ता एवं रात्रि में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए कैंटीन का शुभारम्भ किया गया है। प्रतिदिन अलग अलग भोजन के मेनू का भी निर्धारण किया गया। भोजन की गुणवत्ता एवं ससमय उपलब्धता पर कंट्रोल रखने के लिए चिकित्सा शिक्षकों सहित छात्र छात्राओं की समिती गठित की गई।

इस अवसर पर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, डॉ श्रुति सिंह, डा मधुरेंद सिंह राजपुत, डा देश निधि सिंह, डा योगेंद्र सिंह, डा एम सी गुप्ता, डा पवन सूद,  डा आमिर, डा अंकित शर्मा, सभी संकाय सदस्य, जूनियर तथा सिनियर रेसिडेंट डॉक्टर तथा छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts