रेस्टोरेंट में  भीषण आग से लाखों का सामान जला

दो सिलेंडर फटने से बचे; बड़ा हादसा होते-होते टला

मेरठ।  मवाना में मेरठ रोड स्थित एएस डिग्री कॉलेज के सामने दा सिल्वर स्पून होटल के गोदाम में अचानक शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग लगने से होटल में भगदड़ मच गई। आग इतनी भीषण थी कि आग ने होटल में रखे एक सिलेंडर ओर आग बुझाने वाले सिलेंडर को भी अपनी चपेट में ले लिया। दोनों सिलेंडर फटने से से बच गए, होटल संचालक ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी।जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू पा लिया।गनीमत रही कि आग लगने के समय गोदाम में कोई मौजूद नहीं था जिस कारण बड़ा हादसा होने से बच गया। आग से होटल में मौजूद लाखों रुपए का कीमती सामान जलकर राख हो चुका है।

सुभाष बाजार के रहने वाले मनु रस्तोगी का मेरठ रोड पर दा सिल्वर स्पून के नाम से रेस्टोरेंट है। मनु ने बताया कि शुक्रवार दोपहर उनके कर्मचारी रेस्टोरेंट में काम कर रहे थे तभी रेस्टोरेंट के गोदाम में अचानक शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। जिसके चलते रेस्टोरेंट में भगदड़ मच गई।आग इतनी भीषण थी कि आग ने गोदाम में रखें एलपीजी और आग बुझाने वाले सिलेंडर को अपनी चपेट में ले लिया। आग के कारण गोदाम से ऊंची ऊंची लपेट निकलती देखकर आसपास लोग मौके इकट्ठा हो गए लोगों ने रेस्टोरेंट मालिक की मदद से किसी तरह दोनों सिलेंडर आग से निकाले जिसके बाद रेस्टोरेंट के मालिक मनु रस्तोगी ने मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी।सूचना पाकर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी और थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई, फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक रेस्टोरेंट के गोदाम में मौजूद लाखों का माल जलकर राख हो चुका था।गनीमत रही कि हादसे के दौरान गोदाम में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। दमकल विभाग के अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts