नासिक आर्टिलरी सेंटर में हादसा, 2 अग्निवीरों की मौत

मुंबई (एजेंसी)।नासिक के देवलाली कैंप स्थित आर्टिलरी सेंटर में ट्रेनिंग के दौरान दो अग्निवीर की दुखद मौत हो गई है। देवलाली कैंप स्थित आर्टिलरी फायरिंग रेंज में ‘आईएफजी इंडियन फील्ड गन’ से फायरिंग चल रही थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तभी गोले के फटने से उसका टुकड़ा पीड़ित अग्निवीरों के शरीर में घुस गया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
इस मामले में देवलाली कैंप पुलिस में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है। दोनों शहीद अग्निवीरों की पहचान गोहिल विश्वराज सिंह (उम्र 20) और सैफत शित (उम्र 21) के तौर पर हुई है। मामले में आगे की जांच चल रही है।
बताया जा रहा है कि अग्निपथ योजना के तहत देशभर से युवा पिछले साल नासिकरोड स्थित तोपखाना केंद्र में बतौर अग्निवीर जॉइन हुए थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts