सुभारती विवि में  दिवाली मेले का आयोजन 

मेरठ। गुरुवार को स्वामी विवेकानंद सुभारती विवि में दिवाली मेले का हर्षोल्लास से आयोजन किया गया। विवि द्वारा आयोजित इस दीवाली मेले का आयोजन श्यामा प्रसाद मुखर्जी भवन के प्रांगण में हुआ  जिसका आयोजन नन्दलाल बोस सुभारती कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट एंड फैशन डिजाइन द्वारा किया गया।
दिवाली मेले का शुभारंभ कुलपति मेजर जनरल डॉ.जी.के.थपलियाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.शल्या राज, प्राचार्य डॉ.पिंटू मिश्रा, सुभारती डिफेंस एकेडमी के निदेशक कर्नल राजेश त्यागी, डॉ संदीप चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कुलपति मेजर जनरल डॉ.जी.के.थपलियाल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.शल्या राज ने सभी को दिवाली मेले आयोजन हेतु बधाई दी। उन्होंने मेले में विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन करते हुए सभी संकाय व विभागों के विद्यार्थियों की प्रतिभा का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने सभी को आतिशबाजी से दूर रहने की सलाह दी ताकि पर्यावरण को प्रदूषण से बचाया जा सके। साथ ही कहा कि दीपावली रोशनी का और मेलजोल बढ़ाने का त्यौहार है। खुशियां बांटकर यह पर्व मनाना चाहिए। मेले में आए सभी विद्यार्थियों को दिपावली की शुभकामनाएं दी।मेले आयोजन में लकी त्यागी, अनीश आनंद का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts