मथुरा में सड़क हादसा, चार मजदूरों की मौत

 सीएम योगी ने लिया संज्ञान, दिए जरूरी निर्देश
मथुरा। मथुरा में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। मरने वालों में दो महिला और दो बच्चे शामिल हैं। मृतक और घायल बिहार के गया जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ये सभी अलीगढ़ से कोसी होकर हरियाणा को मजदूरी करने पिकअप में सवार होकर जा रहे थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का संज्ञान लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

बताया जा रहा है कि सुबह पांच बजे के लगभग चालक को नींद आने से बिजली के खंभे में पिकअप टकरा गई, जिसके चलते ये हादसा हुआ। खंभे में टकराने से आए करंट और पिकअप वापस करने में कुचल जाना मौत की वजह बताई जा रही है। सभी मृतक और घायल बिहार के गया जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार ये मजदूर अलीगढ़ से कोसी होकर मजदूरी करने पिकअप में सवार होकर हरियाणा को जा रहे थे।

बताया जा रहा है कि सुबह करीब पांच बजे वाहन चालक को नींद की झपकी लगी और पिकअप बिजली के खंभे से जा टकराई और यह हादसा हुआ। खंभे में टकराते ही गाड़ी में करंट दौड़ गया, इसके बाद लोग डरकर लोग इधर-उधर कूदने लगे। इसी बीच, करंट से बचने के लिए पिकअप चालक ने गाड़ी बैक किया और सड़क पर गिरे लोगों को कुचल दिया। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts