छात्राओं ने यातायान के नियमों के प्रति लोगों को किया जागरूक
मेरठ । सोमवार को शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियाें का आयोजन किया गया। इस दौरान कॉलेज की छात्राओं ने गांव लिसाड़ी ,नूर नगर, रसीद नगर में पोस्टरों के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जा्गरूक किया।
महाविद्यालय प्राचार्या प्रो. अंजू सिंह के निर्देशन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई द्वारा कार्यक्रम अधिकारी प्रो o स्वर्णलता कदम के मरदर्शन में स्वयंसेविकाओ नेअपने आसपास के क्षेत्र जैसे,लिसाड़ी,नूरनगर कस्बा, रशीद नगर वा माधवपुरम निवासियों को सरक सुरक्षा जीवन रक्षा, जैसे स्लोगन बोलते एवम पोस्टर दिखाते हुए लोगों को दुर्घटनाओं से बचने के लिए लोगो को नियमों एवम ट्रैफिक लाइट के नियम को पालन कर जिम्मेदार नागरिक बनने और दूसरो को भी पालन करवाने के लिए प्रेरित किया गया।
हेलमेट लगाना कितना आवश्यक है इसके बारे में भी बताया गया। जिसमें महाविद्यालय की स्वाति,निशा, प्रियांशी, गुलफ्शा , अदीबा कासिम,नेहा,सृष्टि ,आरती आदि छात्राओं ने उत्साह पूर्वक जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभागिता की । प्राचार्य महोदया ,प्रो. (डॉ) अंजू सिंह ने स्वयंसेविकाओं को को संबोधित करते हुए कहा की वह समाज में जागरूकता अभियान चलाकर सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु व लोगो को जागरूक करने हेतु प्रोत्साहित कर रही है,यह एक बहुत ही अच्छा प्रयास है। इस तरह नियमों का पालन कर हम अपने जीवन की रक्षा कर सकते है।जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी प्रो. स्वर्ण लता कदम के द्वारा किया गया। लगभग 38स्वयंसेविकाओ द्वारा जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभगिता की गई।कार्यक्रम का उद्देश्य लोगो को नियमों का पालन कर अपने जीवन की रक्षा करना रहा।


No comments:
Post a Comment