मिसाल : 

फीस माफी के मसीहा  

मेरठ । महंगी शिक्षा के माहौल में गरीब बच्चों का पढ़ना मुश्किल है। ऐसे में क्लब-60 के सदस्यगण अभावग्रस्त बच्चों की फीस माफ करा कर साधनहीनो के मददगार साबित हुए हैं। 

    शिक्षासेतु के संयोजक हरि विश्नोई ने बताया कि स्टेट बैंक के रिटायर्ड एजीएम बी बी शर्मा व सिंचाई विभाग के रिटायर्ड रेवेन्यू अफसर नवीन चन्द्र अग्रवाल अब तक 87 निर्धन छात्र छात्राओं को 1 लाख 88 हजार रू.से अधिक की शुल्क मुक्ति करा चुके हैं।ये दोनो क्लब-60 में शिक्षासेतु मिशन के सदस्य हैं तथा सीसीएस यूनिवर्सिटी के पार्क व एल ब्लॉक शास्त्रीनगर के माडर्न पब्लिक स्कूल में गरीब बच्चों को फ्री कोचिंग दे कर उन्हे स्कूल कालेजों में दाखिल कराते हैं।इन्होने सरस्वती शिशु मन्दिर,बालेराम इंटर कालेज,मदन मोहन विधालय,अम्बेडकर कालेज,शान्ता स्मारक, आर जी व इस्माईल गर्ल्स कालेज आदि के 50 बच्चों का नाम कटने से बचाया,जिनकी फीस रूकने से उनका साल बर्बाद होने की नौबत थी।अर्ध फीस माफी के बाद बची राशि शिक्षासेतु से दी जाती है। मेरठ महा नगर के 30 शिक्षा प्रेमियों के इस मिशन से शहरी क्षेत्र के 60 व ग्रामीण क्षेत्र के 40 छात्र छात्राएं लाभान्वित हुए हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts