जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का आगाज
जिला पंचायत अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मेरठ ।मंगलवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान का आगाज़ हो गया।यू पी एच सी पुलिस लाइन मेंरैली का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जागरूकता रैली पुलिस लाइन से विभिन्न स्थानों पर होती हुई यूपीएचसी पर समाप्त हुई।एन ए एस इंटर कॉलेज के एनसीसी छात्रों ने रैली में प्रतिभाग किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कटारिया ने कहा कि बदलते मौसम में संक्रामक रोग फैलने का खतरा बना रहता है। मलेरिया, खांसी, जुकाम, बुखार आदि रोग फैलते हैं। संक्रामक रोगों के प्रति जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग संचारी रोग नियंत्रण अभियान चला रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को जागरूक कर रही हैं। इसके अलावा स्कूलों में बच्चों को संचारी रोग नियंत्रण के तहत जागरूकता संदेश दिया जा रहा है औऱ साफ-सफाई के महत्व को ध्यान में रखने के लिए संकल्पित भी किया जा रहा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने जनपद वासियों से अपील की है कि सभी लोग संचारी रोगों से बचें, खुद भी सुरक्षित रखें औरों को भी सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित करें। यदि किसी को मौसम संबंधित बीमारियों के लक्षण नजर आते हैं तो वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर स्वास्थ्य जांच करवाएं, चिकित्सक से परामर्श लें। खुद से दवा का सेवन न लें। उन्होंने बताया- अभियान में कृषि, सिंचाई, शिक्षा सहित कई विभाग जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
जिला मलेरिया अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि अभियान 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इस दौरान निगम की ओर से फांगिग करायी जाएगी। लोगों को संचारी रोग के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया 11 से 31 अक्टूबर तक जनपद में दस्तक अभियान चलाया जाएगा।
इस मौके पर उप मुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महेश चंद्रा, डॉक्टर सुधीर सिंह एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके शर्मा सहित सहित जनपद के सभी कई विभागों के विभाग अध्यक्ष ,नगर मलेरिया अधिकारी डॉक्टर जितेंद्र नगर, डॉक्टर अंकुर त्यागी अंबेडकर योजना के जनपद समन्वयक गुंजन आईसीडीएस विभाग की आंगनवाड़ी अंबेडकर योजना के बीसीसीआई, तथा नगर निगम एवं पशुपालन विभाग,जिला टी बी रोग अधिकारी डा. गुलशन राय , निगम के कर्मचारी ,बाल विकास पुष्टाहार के आंगनवाड़ी एवं अन्य सहयोगी विभागों के कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment